यूपी में आयोजित सीबीएसई ईस्ट जोन क्लस्टर चैंपियनशिप 2024 का अंडर-19 खेल प्रतियोगिता में नवादा के मॉडर्न इंग्लिश स्कूल के खिलाड़ियों ने लगातार तीसरी बार दबदबा कायम
मॉडर्न ग्रुप के चेयरमैन डॉ अनुज ने दिया बधाई, कहा शिक्षा के साथ बच्चों को खेल के क्षेत्र में भी किया जा रहा पारंगत
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

सीबीएसई ईस्ट जोन क्लस्टर चैंपियनशिप 2024 का अंडर-19 का खिताब लगातार तीसरी बार मॉडर्न इंग्लिश स्कूल नवादा ने अपने नाम करने में बड़ी सफलता हासिल की है। मॉडर्न इंग्लिश नवादा के खिलाड़ियों ने पटना के संत माइकल और वाराणसी के सनबीन अकादमी जैसे स्कूलों को हराने में सफलता हासिल की है।

इसके बाद फाइनल मुकाबले में इस खेल का आयोजन कर रहे डैफोडिल पब्लिक स्कूल मिर्जापुर उत्तर प्रदेश को 12-2 के शानदार अंतर से हराकर ईस्ट जोन हैंडबॉल चैंपियनशिप का खिताब जितने में कामयाब रहा। बता दें कि पिछले दो बार 2022 और 23 में भी हैंडवाल ईस्ट जोन का विजेता नवादा के मॉडर्न इंग्लिश स्कूल रहा है।

इसको लेकर मॉडर्न ग्रुप के चेयरमैन डॉ अनुज ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि हम बच्चों को शिक्षा के साथ खेल के क्षेत्र में भी पारंगत करते हैं। उन्होंने खिलाड़ियों को हर संभव मदद करने की घोषणा किये।

गौरतलब हो कि सीबीएसई ईस्ट जोन ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2024 में भी मॉडर्न के बालक एवं बालिका वर्ग ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए रजत पदक प्राप्त किया था। यूपी के वाराणसी में आयोजित हो रहे सीबीएसई विद्यालयों के बीच सीबीएसई क्लस्टर 2024 खेल प्रतियोगिता में बिहार,

उत्तर प्रदेश, झारखंड तथा उड़ीसा आदि राज्यों के प्रमुख विद्यालयों के खिलाड़ियों को नवादा मॉडर्न के खिलाड़ी सभी पर भारी पड़ रहे हैं। ताइक्वांडो चैंपियनशिप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए विद्यालय के छात्र- आरुष अरिदमन एवं छात्रा आरुषि ने अद्भुत कौशल का परिचय देते हुए

सभी विद्यालयों के बच्चों को पराजित कर ताइक्वांडो खेल में अपने विद्यालय का नाम रौशन कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि कला और साहित्य के क्षेत्र में भी मॉडर्न के छात्रों को पारंगत किया जाता है, कुल मिलाकर यहां बच्चों को ऑल राउंडर बनाया जाता है, ताकि जीवन की हर में सफल रहे।
