HomeCrimeनवादा में हुई मोबाइल ब्लास्ट से क्यों मचा है दहशत, क्यों होती...

नवादा में हुई मोबाइल ब्लास्ट से क्यों मचा है दहशत, क्यों होती है मोबाइल ब्लास्ट, पढ़ें पूरी खबर 

ससुराल में हुआ था हादसा, स्थानीय स्तर पर इलाज कर लौट आया घर, फिर सदर अस्पताल में हुआ भर्ती 

Report by Nawada News Xpress 

नवादा / सूरज कुमार 

नवादा में हुई मोबाइल ब्लास्ट की घटना ने हर किसी को दहशत में ला दिया है। एक युवक का मोबाइल उसके पॉकेट में ब्लास्ट हो जाने से वह जख्मी हो गया, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

दरअसल जिले के नेमदारगंज थाना क्षेत्र के फरहा राजादेवर गांव का रहने वाला नवीन कुमार अपनी पत्नी के साथ गोविंदपुर थाना क्षेत्र स्थित विशनपुर गांव में ससुराल गए थे। वहीं उसके पॉकेट में रखा मोबाइल ब्लास्ट कर गया था। जिसके बाद घायल युवक के समीप खड़ी उसकी सास को भी चोट लगी।

इस घटना के बाद स्थानीय स्तर पर इलाज कराकर युवक अपना घर राजादेवर चला आया, जहां से परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जाता है कि युवक के पॉकेट में जो मोबाइल ब्लास्ट किया वह वीवो कंपनी का था। मोबाइल ब्लास्ट के बाद उसका जांघ जल गया था। फिलवक्त घायल युवक अब खतरे से बाहर है। 

मोबाइल रखने का गलत तरीका से हो सकता हादसा 

बता दें कि मोबाइल फोन एक ऐसा डिवाइस है जिसे हर लोग हर जगह अपने साथ लेकर जाते हैं। ज्यादातर लोग इसे अपने पैंट की जेब में रखते हैं। लेकिन, कई लोगों को फोन को रखने का सही तरीका नहीं पता होता। फोन को गलत पॉकेट में रखने से उसमें ब्लास्ट होने का भी खतरा होता है।

यह काफी खतरनाक हो सकता है। कई लोग फोन को अपनी पिछली पॉकेट में रख लेते हैं। लोग ऐसा करना कूल समझते हैं और स्टाइल मारने के लिए ऐसा करना पसंद करते हैं। लेकिन, ऐसा करना सही नहीं होता है। इसके कई नुकसान होते हैं।

जिसमें, जब आप बैठते हैं तो आपकी पैंट की पिछली जेब में रखे फोन पर काफी दबाव पड़ता है। इससे फोन की बैटरी पर अत्यधिक दबाव पड़ता है, जिससे शॉर्ट सर्किट होने का खतरा बढ़ जाता है। इसके साथ ही फोन लगातार उपयोग करने से गर्म हो जाता है। अगर आप इसे तंग जेब में रखते हैं तो गर्मी और बढ़ जाती है। इससे बैटरी फूलने या फटने का खतरा बढ़ जाता है। 

क्यों होता है मोबाइल ब्लास्ट 

हालांकि मोबाइल ब्लास्ट की यह कोई पहली घटना नहीं है इससे पहले भी कई बार इस तरह की खबरें सामने आती रही हैं। कुछ घटनाओं में तो मोबाइल ब्लास्ट के कारण लोगों को गंभीर चोट भी आई है। वहीं जब इस बारे में एक्सपर्ट्स से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मोबाइल में ब्लास्ट का सबसे बड़ा कारण बैटरी होती है। बैटरी के गर्म होने के कारण मोबाइल में ब्लास्ट होता है।

मोबाइल ब्लास्ट होने का है ये कारण

– पैंट की जेब में रखे-रखे पसीने से मोबाइल गीला हो जाए तो वो फट सकता है।
– मोबाइल ओवर चार्ज करने पर भी ब्लास्ट होने की संभावना होती है।
– मोबाइल के अंदर अगर कोई पार्ट खराब हो जाता है तो मोबाइल गर्म होने लगता है जिससे उसके फटने की संभावना होती है। 

मोबाइल चार्जिंग के दौरान रखें इन बातों का खास ध्यान
– मोबाइल को चार्ज करते वक्त कवर को निकाल दें। ताकि मोबाइल की गर्मी आसानी से बाहर निकल सके।
– फोन को ओरिजनल चार्जर से ही चार्ज करें। दूसरे चार्जर से मोबाइल चार्ज करने पर बैटरी खराब होने की संभावना ज्यादा होती है।
– मोबाइल फोन की बैटरी 20 फीसदी से कम होने पर ही चार्ज करें।
– मोबाइल को चार्ज करते समय उसे उल्टा करके रखें ताकि हवा पास होती रहे।
– मोबाइल चार्ज करते समय फोन का इस्तेमाल न करें। न ही फोन पर बात करें और न ही गेम खेलने या फिर वीडियो देखने के लिए मोबाइल का इस्तेमाल करें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page