घटना की सूचना पर पहुंची नगर थाना पुलिस, मामले को कराया शांत, माहौल बिगड़ने वालों को नगर थाना में हाजिर होने का सुनाया फरमान
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

नवादा शहर के प्रमुख सब्जी मंडी सुबह-सुबह जंग के मैदान में तब्दील हो गया। जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। मंडी में मौजूद सैकड़ों लोगों की भीड़ से विधि-व्यवस्था पर सवाल उठ गया।

दरअसल, मेन रोड से सब्जी मंडी प्रवेश करते ही दबंग सब्जी दुकानदार एक मजदूर को मारने के लिए लाठी-डंडा लेकर मारने उठा, तभी स्थानीय लोगों ने बीच बचाव करते हुए गरीब मजदूर की जान बचाया।

नगर थाना क्षेत्र के ननौरा गांव निवासी बौनी नामक मजदूर को टारगेट बनाकर स्थानीय सब्जी दुकानदार संतोष खट्टीक व उसके दो पुत्र राजा और प्रिंस अचानक प्रहार कर दिया। दबंग उक्त सब्जी दुकानदार को स्थानीय लोगों ने काफी समझाया,

परंतु जो समझाने जाता उसी से उलझ जा रहे थे। काफी देर तक जब मामला शांत नहीं हुआ तो इसकी सूचना किसी ने नगर थाना को दिया, जिसके बाद घटना स्थल पहुंची पुलिस ने दबंग सब्जी दुकानदार को समझाकर नगर थाना में उपस्थित होने को कहा।

स्थानीय लोगों ने भी पुलिस से सब्जी दुकानदार के द्वारा असहाय मजदूर के साथ दबंगई करने की शिकायत की। बताया जाता है कि 8-10 दिनों पूर्व उक्त सब्जी दुकानदार और पीड़ित मजदूर के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था,

जिसको लेकर मंडी के लोगों ने आपसी समझौता कराकर मामले को रफादफ़ा करा दिया था, परंतु दबंग सब्जी बिक्रेता व उसके पुत्रों द्वारा खार खाये असहाय मजदूर को रविवार की सुबह मंडी में काम करते देख घेर लिया और उसकी पिटाई करने लगे। फिलवक्त पुलिस की हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हो गया, बावजूद दहशत का माहौल बना हुआ है।



Recent Comments