HomeEducationनिजी विद्यालय के संचालक एवं प्रधानाध्यापक को डीएम ने क्या दिया महत्वपूर्ण...

निजी विद्यालय के संचालक एवं प्रधानाध्यापक को डीएम ने क्या दिया महत्वपूर्ण निर्देश, पढ़ें पूरी खबर 

डीएम ने कहा ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर छात्र-छात्राओं के नामांकण से संबंधित आकड़ों का करें अपलोड, आरटीई के तहत निजी विद्यालयों में कमजोर वर्ग के बच्चों का ऑनलाईन नामांकण करने का दिया आदेश 

Report by Nawada News Xpress 

नवादा / सूरज कुमार 

नवादा डीएम आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को जिला निबंधन सह परामर्श केन्द्र, नवादा में निजी विद्यालय के संचालक व प्रधानाध्यापक के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने सभी निजी स्कूलों के संचालकों को निर्देश दिया कि ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर छात्र-छात्राओं के नामांकण से संबंधित आकड़ों को अपलोड करेंगे।

उन्होंने बताया कि नवादा में कुल 367 निजी विद्यालय है, जिसमें 284 का एनरोलमेंट हो चुका है, जिसका अभी तक मात्र 77 प्रतिशत ही किया गया है। उन्होंने कहा कि राइट टू एजुकेशन (आरटीई) के तहत निजी विद्यालयों में कमजोर वर्ग के बच्चों का ऑनलाईन नामांकण करना है।

डीएम श्री वर्मा ने कहा कि कमजोर वर्ग वाले बच्चे का आरटीई के तहत नामांकण मददगार साबित होगा। कमजोर वर्ग वाले भी समाज का निर्माण करते हैं। उन्होंने सभी निजी विद्यालय के संचालकों से अपील किया कि कमजोर वर्ग वाले बच्चे व गरीब बच्चों का भी नामांकण करें, ताकि उनका भी भविष्य उज्जवल हो सके।

इंसपायर अवार्ड मानक योजना के तहत कक्षा 6 से 10 तक के बच्चों के लिए है। बच्चों को 200 से 250 शब्दों में नया नवाचार व आईडिया लिखकर इंसपायर अवार्ड मानक योजना अन्तर्गत ईएमआईएएस पोर्टल पर ऑनलाईन अपलोड विद्यालय को करना है।

प्रत्येक विद्यालय से 5 बच्चे के नवाचार को अपलोड किया जा सकता है। इस योजना के अन्तर्गत चयनित बच्चों के खाते पर 10 हजार रूपये दिये जाते हैं, जिनसे उन्हें जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता पदर्शनी में मॉडल तैयार कर लाना होता है।

जिला स्तर पर चयनित बच्चे राज्य स्तर पर प्रतियोगिता में भाग लेते हैं। नवाचार को ईएमआईएएस पोर्टल पर 15 सितम्बर 2024 तक अपलोड करना आवश्यक है। वहीं डीएम ने विद्यालय वाहनों के मानकों से

संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया गया। मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर तथा डीपीओ शिक्षा आदि के साथ-साथ सभी निजी विद्यालयों के संचालक व प्रधानाध्यापक मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page