जिस सुहाग की दीर्घायु के लिए पत्नी कर रही थी तीज व्रत, वही पति दुनिया को कर गया अलविदा, मचा कोहराम
नवादा जिले के पकरीबरावां दियौरा गांव में हुई घटना, खेत में काम करने जाने के क्रम में विद्युत तार के चपेट में आने से हुई मौत
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

केकरा लगी करबै तिजिया बरतिया हो रजवा, हम्मर रजवा के जिया दा हो बाबू…. यह विलाप उस अभागी सुहागिन की थी जो अपनी पति की दीर्घायु के लिए तीज व्रत रखी थी और उसका पति दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कर चूका था।

नवादा में एक अभागी सुहागिन का सुहाग ऐसे वक्त उजड़ गया जब वह अपने पति की दीर्घायु के लिए तीज व्रत रखी थी। तीज को लेकर सोलह श्रृंगार कर पूजा की तैयारी में बैठी पत्नी को जब यह जानकारी मिली कि उसका सुहाग अब इस दुनिया में नहीं रहा तो वह बेहोश होने लगी।

एक झटके में सुहाग की जोड़ी में सजी मृतक की पत्नी विधवा हो गई। इस घटना ने परिवार ही नहीं बल्कि पूरे गांव में कोहराम मचा दिया।दरअसल नवादा में तीज के दिन एक 42 वर्षीय युवक की करंट लगने से मौत हो गई।

यह घटना जिले के पकरीबरावां प्रखंड के दियौरा गांव की है। मौत की खबर के बाद से परिवार में मातम छा गया है। परिजनों ने बताया कि मृतक गणेश दत्त शर्मा किसान का काम करता था और तीज के दिन शाम को खेत में काम करने के लिए जा रहा था।

इसी दौरान युवक पर बिजली का तार टूटकर गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। अस्पताल ले जाने के बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पति की लंबी आयु के लिए पत्नी तीज का व्रत रखी काफी खुश थी,

तभी अचानक पति के मौत की सूचना ने कोहराम मचा दिया। मौत की जानकारी मिलते ही मृतक के शव को पुलिस के द्वारा पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया, जहां से पोस्टमार्टम बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि करंट लगने के बाद युवक जख्मी हो गया था और इलाज के दौरान सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। बता दें कि इस हृदय विदारक घटना से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।


