नवादा सहित पूरे बिहार में चल रही रेल विकास परियोजनाओं पर हुई चर्चा, किउल-गया रेलखंड सहित नवादा स्टेशन के विकास को लेकर जोर-शोर से जुटे हैं सांसद
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

नवादा के लोकसभा क्षेत्र के सांसद विवेक ठाकुर ने पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह के साथ बैठक की। बैठक के प्रारम्भ में महाप्रबंधक ने सांसद का स्वागत किया।

बैठक के दौरान नवादा सहित बिहार में चल रहे रेल विकास परियोजनाओं एवं यात्री सुविधा से जुड़े कई मुद्दों पर गहन चर्चा हुई। साथ ही सांसद द्वारा रेल विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिया गया।

उक्त जानकारी हाजीपुर जोन के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने दी। गौरतलब हो कि इन दिनों बिहार सहित किउल-गया रेलखंड पर रेलवे के विकास कर तेजी से चल रहा है। पूरे बिहार में रेलवे को हाइटेक तरीके से डेवलप करने का कार्य किया जा रहा है।

ऐसे में इसको और बेहतर बनाने पर विचार विमर्श किया गया। बता दें कि किउल-गया रेलखंड पर नवादा स्टेशन सहित दोहरीकरण का कार्य चरम पर है। सांसद श्री ठाकुर नवादा स्टेशन को आधुनिक संसाधनों से लैस कराने को लेकर प्रयासरत हैं।

वहीं किउल-गया रेलखंड पर यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधाओं पर भी बैठक में गहन चर्चा किये। बता दें कि इस रेलखंड पर दोहरीकरण का कार्य पूरा अक्टूबर 2024 तक पूरा होना है। इसके साथ ही मार्च 2025 तक नवादा स्टेशन हर सुविधाओं से अपडेट हो जाएगा।

इसके बाद इस रेलखंड पर लम्बी दूरी की कई ट्रेनों का ठहराव भी होने का कयास लगाया जा रहा है, जिसके लिए सांसद श्री ठाकुर जोर-शोर से लगे हैं। फिलवक्त नवादा सांसद इस रेलखंड सहित नवादा स्टेशन को अपडेट कराने लिए लगातार प्रयासरत हैं, ताकि नवादा की विकास को लेकर किया गया वादा पूरा हो सके।




