HomeBreaking Newsकोडरमा में अवैध देहव्यापार में संलिप्त नवादा के किस दस युवक-युवतियों को...

कोडरमा में अवैध देहव्यापार में संलिप्त नवादा के किस दस युवक-युवतियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पढ़ें पूरी खबर 

होटल स्पाइसी में पुलिस ने की छापेमारी, देह व्यापार के आरोप में एक महिला समेत 5 युवतियां और होटल मैनेजर सहित 5 युवक गिरफ्तार, भेजे गए न्यायिक हिरासत में

Report by Nawada News Xpress 

नवादा / सूरज कुमार 

बिहार में शराबबंदी के बाद झारखंड के सीमावर्ती जिला कोडरमा में शराब और शबाब का धंधा जोरों पर है। इसी कड़ी में देहव्यापार के खिलाफ कोडरमा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

पुलिस ने कोडरमा थाना से महज एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित बागीटांड़ चेकनाका के समीप रहे होटल स्पाइसी में रात्रि को छापेमारी कर न केवल देहव्यापार का खुलासा किया, बल्कि होटल से आपत्तिजनक अवस्था में एक महिला सहित 5 युवतियां और 5 युवकों को गिरफ्तार करने में सफल रही।

पकड़े गए सभी आरोपी बिहार राज्य के झारखंड से सटे सीमावर्ती जिला नवादा के बताए जाते हैं। गौरतलब हो कि कोडरमा पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि बागीटांड़ स्थित होटल स्पाइसी में अवैध रूप से देहव्यापार का धंधा चलाये जा रहे हैं।

जिसकी सूचना पर एसपी के निर्देशन में प्रशिक्षु डीएसपी दिवाकर कुमार के नेतृत्व में कोडरमा थाना प्रभारी सुजित कुमार और पुलिस टीम के द्वारा होटल स्पाइसी में छापेमारी किया गया। इस दौरान एक महिला, 4 युवतियां और होटल मैनेजर समेत 5 युवकों को गिरफ्तार किया गया।

वहीं मौके पर से अवैध शराब और विभिन्न प्रकार की आपत्तिजनक चीजें बरामद हुई। गिरफ्तार आरोपियों में होटल मैनेजर नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के तरगिल निवासी राजनन्दन प्रसाद का पुत्र संजय कुमार, नवादा जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के परमा गांव निवासी नरेश प्रसाद का पुत्र धर्मेंद्र कुमार,

रोह थाना क्षेत्र के बारापांडेय गांव निवासी मुन्द्रिका प्रसाद यादव का पुत्र मुकेश कुमार के अलावा पटना जिले के गर्दनीबाग मुहल्ला निवासी सुरेन्द्र सिंह का पुत्र सुमन कुमार एवं पटना जिले के फतुहा थाना क्षेत्र के पिंटू कुमार शामिल हैं। 

वहीं अवैध देहव्यापार के धंधे में पकड़ी गई महिला और चारों युवतियां भी बिहार के नवादा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों की बताई जा रही है।पुलिस ने घटना को लेकर कांड संख्या- 200/24 दर्ज करते हुए सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

बिहार में शराबबंदी के बाद कोडरमा बना अवैध शराब और शबाब का अड्डा 

बताते चलें कि बिहार में शराबबंदी के बाद झारखंड के सीमावर्ती जिला कोडरमा में बिहार के विभीन्न जिलों से ख़ास कर नवादा और गया आदि जिलों से प्रतिदिन बड़ी संख्या में शराब के शौकीनों का कोडरमा में आगमन हो रहा है,

ये लोग रात्रि में शराब का जमकर सेवन करने के बाद सड़क और रेलमार्ग से पुनः बिहार वापस लौट जाते हैं। शराब के ये शौकीन लोग शराब के साथ रातें रंगीन भी करते हैं, झुमरीतिलैया के कई होटलों में देर रात तक शराब परोसने का काम बेधड़क किया जा रहा है।

ग़ौरतलब हो कि दो माह पूर्व बागीटांड़ के एक होटल में शराब पीने के बाद उत्पन्न हुई विवाद को लेकर होटल मैनेजर सहित दो युवकों को गोली मारकर हत्या कर दिया था, ज्ञात हो कि जिस होटल स्पाइसी में देहव्यापार का धंधा करने का आरोप है

वह करीब दो माह पहले ही खुला था। इस सम्बंध में थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध रूप से देहव्यापार के आरोप में पकड़े गए एक महिला व 4 युवतियां और होटल मैनेजर सहित 5 आरोपी सभी बिहार के नवादा जिले के रहने वाले हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page