HomeBreaking Newsकिऊल-गया रेलखंड के दोनों ट्रैकों पर कब से रफ्तार भरेंगी ट्रेनें, जानिए...

किऊल-गया रेलखंड के दोनों ट्रैकों पर कब से रफ्तार भरेंगी ट्रेनें, जानिए दानापुर मंडल की रिपोर्ट

मार्च 2025 तक नवादा स्टेशन हर संसाधनों से हो जाएगा लैस, तीव्रगति से चलने वाली अधिक से अधिक ट्रेनों का होने लगेगा परिचालन 

Report by Nawada News Xpress 

नवादा / सूरज कुमार 

दानापुर रेल मंडल के किऊल-गया खंड के दोहरीकरण का कार्य तीव्र गति से चल रहा है। इसको लेकर दानापुर मंडल के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी द्वारा विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि अक्टूबर 2024 तक नवादा-तिलैया रेलखंड पर दोहरीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।

साथ ही मार्च 2025 तक नवादा स्टेशन भी सभी संसाधनों से लैस हो जाएगा। इसके लिए कार्य तीव्रगति से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि किऊल-गया परियोजना के तहत लगभग 124 किलोमीटर रेलखंड का दोहरीकरण का कार्य किया जा रहा है।

अक्टूबर तक नवादा-तिलैया रेलखंड के दोहरीकरण का कार्य पूरा हो जाएगा। इस परियोजना के तहत अब तक लगभग 107 किमी रेलखंड का दोहरीकरण कार्य पूरा किया जा चुका है तथा अंतिम चरण में शेष बचे 17 किमी लंबे नवादा-तिलैया रेलखंड के दोहरीकरण का कार्य

तीव्र गति से किया जा रहा है एवं इसे अक्टूबर 2024 में पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि इस परियोजना के पूरा हो जाने के बाद किउल-गया रेलखंड में ट्रेनों की गति में तेजी से वृद्धि होगी और क्षेत्र के औद्योगिक विकास में गति आएगी।

साथ ही इस रेलखंड के यात्रियों का सफर और आसान होगा एवं यात्रियों को आने-जाने में सुविधा होगी। उन्होंने बताया कि सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो दोनों ट्रैकों पर ट्रेनों का परिचालन जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा।

उन्होंने किउल-गया रेलखंड पर स्थित नवादा स्टेशन को लेकर कहा कि विकास का कार्य तेजी से किया जा रहा है, जिसमें नवादा स्टेशन के विकास के क्रम में दो नए उच्च प्लेटफार्म, नई स्टेशन बिल्डिंग, दो नये फुट ओवर ब्रिज का कार्य स्वीकृत है।

एक फुट ओवर ब्रिज का कार्य मार्च 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा। प्रथम चरण में नई स्टेशन बिल्डिंग तथा प्लेटफार्म संख्या- 2 का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि जब तक फुट ओवर ब्रिज का कार्य पूर्ण नहीं हो जाता है,

तब तक के लिये यात्रियों को नई स्टेशन बिल्डिंग से नए प्लेटफार्म संख्या-2 पर आने-जाने के लिए एक पैदल पाथवे का प्रावधान किया गया है। यात्री प्लेटफार्म संख्या-2 (नये प्लेटफार्म) के दक्षिणी सिरे पर दिये गए पाथवे से ही स्टेशन बिल्डिंग से प्लेटफार्म तक आवागमन कर सकते हैं।

किसी भी गाड़ी के नीचे से एक तरफ से दूसरे तरफ जाना सुरक्षित नहीं है। नये नवादा स्टेशन यार्ड, प्लेटफार्म संख्या- 1 सहित का कार्य अक्टूबर तक पूर्ण होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि उक्त सभी कार्य पूरा होते

ही इस मार्ग से गाड़ियों को तीव्र गति से परिचालन करने का एक सुगम मार्ग उपलब्ध हो जाएगा और अधिक से अधिक गाड़ियों को परिचालन करने में सुविधा होगी। साथ ही कई लम्बी दूरी की ट्रेनों का लाभ भी मिलने के आसार हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page