चार दिनों से अगवा तीनों महिलाओं की बरामदगी नहीं होने के बाद संगठन ने डीएम, एसपी और सदर एसडीओ को दिया ज्ञापन
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र से अगवा तीन महादलित महिलाओं का मामला धीरे -धीरे गरमाने लगा है।

इसको लेकर जिले के अनुसूचित जाति/जनजाति संघर्ष मोर्चा ने डीएम, एसपी व सदर एसडीओ को ज्ञापन सौंपा। जिसमें मोर्चा के सचिव चंदन कुमार चौधरी ने बताया कि हिसुआ थाना कांड राख्या 511/24 नवादा जिले के हिसुआ अरियन निवासी तीन महिलाओं को दबंगों द्वारा अगवा कर गायब कर दिया गया है।

हिसुआ थाने में परिजनों ने लिखित आवेदन देकर बरामदगी का मांग करते हुए कारवाई की मांग भी किया गया था। उन्होंने बताया कि हिसुआ थाना क्षेत्र के अरियन ग्राम के टोला जयप्रकाश नगर निवासी तीन महिलाओं को विगत रविवार से अपहरण के 72 घंटे बाद भी बरामदगी नहीं किया गया है, जिससे दलित समाज में आक्रोश बढ़ रहा है।

उन्होंने मांग किया कि मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए त्वरित कार्रवाई किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि 48 घंटा बाद भी तीनों महिलाओं को सही सलामत नहीं लाया गया तो मजबूर होकर अनुसूचित जाति/जनजाति संघर्ष मोर्चा एवं अन्य कई संगठनों द्वारा नवादा समाहरणालय का घेराव करते हुए बड़ा आदोलन किया जाएगा।

क्या है पूरा मामला
हिसुआ थाने में लिखित आवेदन देते हुए बरियन ग्राम के जयप्रकाश नगर निवासी राजेश मांझी उम्र 35 वर्ष पिता रामभजु मांझी ने बताया कि 25 अगस्त की सुबह करीब 8 बजे उनकी मां मंजू देवी उम्र करीब 55 वर्ष अरियन मजदूरी करने गई थी।

जब वह गांव के बाहर संजू सिंह के घर के पास थी तभी अचानक दुन्नी सिंह उर्फ अरविंद कुमार पिता नवल सिंह व उनके पुत्र गोपाल कुमार, सुदामा कुमार तथा अंकित कुमार सभी ग्राम अरियन आए और जबरदस्ती मेरी मां को अपने काले रंग का स्कॉर्पियो में बैठा कहीं लेकर चला गया।

पीड़ित ने बताया कि हिसुआ रोड मुसहरी के पास आने के बाद गाली-गलौज करते हुए जातिसूचक अपशब्द का इस्तेमाल करते हुए कहा यदि तुम केस में तसबिया नहीं करोगे तो तुम्हारी मां को नहीं छोडूंगा। पहले नवादा चलकर तसबिया कर लो तब इसे छोड़ दूंगा।

पीड़ित ने बताया कि उसी दिन दोपहर करीब 12 बजे मैं अपनी पत्नी सुगी देवी एवं भभू बबिता देवी के साथ में केस करने नवादा अनुसूचित जाति थाना जा रहा था,

तो फिर रास्ते में सेराज नगर के पास अचानक उक्त सभी लोगों ने मिलकर घेर लिया एवं गाली गलौज करते हुए मेरी पत्नी सुगी देवी एवं भभू बबिता देवी का भी अगवा कर लिया।

विरोध करने पर मारपीट करने लगा। किसी अनहोनी को लेकर दहशत बना हुआ है। मोर्चा के लोगों ने नवादा जिला प्रशासन से तीनों दलित महिलओं को सही सलामत परिजनों के पास पहुंचाने का मांग किया।

