पुलिस ने लाखों रुपये मुल्य की लॉटरी टिकट के साथ नगद राशि किया बरामद, एक पिस्टल व चार कारतूस के साथ पांच लांगों को किया गिरफ्तार, एक हुआ फरार
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

नवादा जिले के हिसुआ थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हिसुआ नगर के तेली टोला स्थित एक मकान में छापेमारी कर एक पिस्टल एवं चार जिंदा कारतूस सहित लाखों रुपये मूल्य के अवैध लॉटरी टिकट सहित पांच अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

वहीं छापेमारी के दौरान पुलिस को चकमा देकर एक अपराधी भागने में सफल रहा। रविवार को सदर एसडीपीओ-टू सुनील कुमार ने हिसुआ थाना में प्रेसवार्ता कर बताया कि शनिवार को नगर के तेली टोला स्थित धर्मेंद्र कुमार उर्फ फुदन के घर पर असमाजिक तत्व एवं अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की जमावड़ा होने की जानकारी मिलने पर पुलिस के द्वारा छापेमारी की गई।

पुलिस ने घर के अंदर प्रवेश करते ही फुदन के घर के निचले तल्ले के एक कमरे में 6 लोगों को उपस्थित पाया। पुलिस को देखते ही सभी लोग भागने लगे, जिसे पुलिस ने खदेड़ते हुए पांच लोगों को पकड़ लिया, जबकि एक व्यक्ति भागने में सफल रहा।

उन्होंने बताया कि पकड़े गए लोगों एवं कमरे की तलाशी लेने के पश्चात कमरे के अंदर भारी मात्रा में लॉटरी का टिकट सहित धर्मेंद्र कुमार उर्फ फुदन के कमरे से एक देशी कट्टा, 4 कारतूस सहित कमरे से लॉटरी बिक्री का नगद 9820 रुपये और 7 मोबाइल फोन बरामद किया।

बरामद लॉटरी टिकट का बाजार मूल्य 4.50 लाख रुपये बताया गया है। इसके अलावा लॉटरी कारोबार के उपयोग में लाए गए 30 रजिस्टर भी पुलिस ने बरामद किया। गिरफ्तार किए गए अपराधियों के बारे में जानकारी देते हुए एसडीपीओ सुनील कुमार ने बताया कि धर्मेंद्र उर्फ फुदन का पूर्व से ही आपराधिक इतिहास रहा है,

इसके उपर पूर्व से कई मामले दर्ज है। गिरफ्तार लोगों की जानकारी देते हुए एसडीपीओ ने बताया कि नगर के तेली टोला निवासी सहदेव प्रसाद का 28 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र कुमार उर्फ फुदन के अलावा तेली टोला के ही मोहन कुमार के 19 वर्षीय पुत्र मोहित कुमार,

उसी मुहल्ले के शंकर साव का 21 वर्षीय पुत्र अमित कुमार, हिसुआ दरबार चौक निवासी गोपाल उपाध्याय का 22 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार तथा हिसुआ नालापर मुहल्ला निवासी लालो चौधरी का 32 वर्षीय पुत्र शिवन चौधरी शामिल है।

एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार सभी अभियुक्तों के द्वारा सिंडिकेट बनाकर लॉटरी खेलवाने एवं बिक्री करने का कार्य किया जाता था। इस संबंध में हिसुआ थाना में बीएनएस के तहत कांड संख्या- 508/24 दर्ज करते हुए सभी गिरफ्तार अपराधियों को उपस्थापन के लिए न्यायालय भेज दिया गया।

बता दें कि इन दिनों शहर के प्रत्येक चौक-चौराहे पर अवैध लॉटरी का कारोबार काफी तेजी से फल-फूल रहा है, जिसकी चपेट में आकर कई गरीब युवाओं का कारोबार तक चौपट हो गया है। पुलिस की इस कार्रवाई लॉटरी माफियाओं में हड़कंप मच गया है।

मौके पर प्रभारी थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी कामिनी कौशल तथा थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
