नवादा जिला दवा संघ ने दिया शोक संवेदना, दवा संघ अध्यक्ष बीके राय ने कहा संघ के लिए यह घटना काफी दुःखद व अपूरणीय क्षति
दंत रोग चिकित्सक डॉ नीरज के पिता थे दवा व्यवसायी गोपाल बरणवाल
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

नवादा के प्रसिद्ध दवा व्यवसायी व दंत चिकित्सक डॉ नीरज कुमार के पिता गोपाल बरणवाल का असमयिक निधन से शहर के कारोबारियों में शोक की लहर देखने को मिला। नगर के पुरानी बाजार निवासी व वर्तमान में पार नवादा गया रोड में रह रहे

गोपाल बरणवाल का निधन देर रात्रि पटना के एक निजी अस्पताल में हो गया। इस घटना की सूचना सुबह जैसे ही शहरवासियों को मिली तो लोग उनके आवास पर अंतिम यात्रा में शामिल होने सैकड़ों की सख्या में जुट गए।

वहीं नवादा जिला दवा संघ के कारोबारियों ने भी शोक संवेदना प्रकट करने जुटे। संघ के जिलाध्यक्ष बीके राय ने बताया कि गोपाल जी का असमयिक निधन से संघ को अपूरणीय क्षति हुई है।

उन्होंने खुदरा व थोक दवा कारोबारियों के साथ मृतक के आवास पर पहुंच परिजनों को ढाढ़स बंधाया। बता दें कि गोपाल जी नगर के प्रजातंत्र चौक पर मजार के पास दवा चलाते थे। उनका एक पुत्र डॉ नीरज कुमार दंत चिकित्सक हैं।

इस घटना के बाद बरणवाल समाज के सैकड़ों लोग पहुंचकर अंतिम यात्रा में शामिल हुए। बताया जाता है कि गोपाल जी का अचानक तबियत बिगड़ा और वे बेहोश हो गए, जिसके बाद उन्हें पटना लें जाया गया,

लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था। इलाज के दौरान देर रात्रि उन्होंने दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कर दिए। इस घटना को जिसने भी सुना सभी स्तब्ध रह गए।




