सड़क पर वाहनों का परिचालन रहा ठप, जिले के सभी बाजार रहे बंद, वारिसलीगंज में बंद समर्थकों ने घंटों रोकी हावड़ा-गया एक्सप्रेस ट्रेन, वारिसलीगंज थाना पुलिस ने काफी मशक्कत बाद ट्रेन को गंतव्य के लिए कराया रवाना
सुरक्षा को लेकर एसपी उतरे सड़क पर, राष्ट्रपति के नाम डीएम को सौंपा 6 सूत्री मांग पत्र
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार


नवादा में बुधवार को एससी-एसटी के आरक्षण में छेड़छाड करने व क्रीमी लेयर के खिलाफ भारत बंद पूर्णतः सफल रहा। सड़क पर वाहनों का परिचालन ठप रहने के साथ-साथ जिला मुख्यालय सहित जिले के सभी बाजार बंद रहे।

बंद का समर्थन कई पार्टी तथा दल के नेताओं ने भी किया। वहीं बंद समर्थकोें ने पूर्व मध्य रेल अन्तर्गत दानापुर मंडल के किउल-गया रेलखंड पर स्थित वारिसलीगंज स्टेशन पर 13023 अप हावड़ा-गया एक्सप्रेस ट्रेन को सुबह में लगभग एक घंटे तक रोके रखा।

ट्रेन रोके जाने के बाद वारिसलीगंज के प्रभारी थानाध्यक्ष सुभाष कुमार, एसआई वशिष्ठ कुमार सिंह तथा एसआई भोला सिंह के अलावा आरपीएफ एवं जीआरपी थाना पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना कराने में सफल हुए।

वहीं जिला मुख्यालय में सुरक्षा को लेकर एसपी अम्बरीष राहुल तथा सदर एसडीपीओ-वन अनोज कुमार दल बल के साथ सड़क पर उतर कर सुरक्षा का जायजा लेते रहे। शहर के हृदय स्थली प्रजातंत्र चौक को चारों तरफ से घेराबंदी कर सड़क को जाम कर दिया गया था।

वहीं सड़क पर टायर जलाकर कार्यकर्ता नारेबाजी करते नजर आ रहे थे। इस दौरान वाहनों की लम्बी कतार खड़ी हो गई। वहीं सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों को छूट दिया गया तथा इमरजेंसी सेवा को भी चालू रखा गया।

बंद समर्थक तथा एससी-एसटी संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष संजय कुमार उर्फ़ डीसी पासवान, सचिव चंदन कुमार चौधरी तथा प्रदेष नेता निशांत कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से कहा कि आरक्षण में छेड़छाड़ बर्दास्त नहीं होगा, यह फैसला दलित और आदिवासी विरोधी है,

जिससे पूरे भारत के दलित, महादलित तथा आदिवासी समाज के लोगों में काफी आक्रोश है। उन्होंनें कहा कि आरक्षण का आधार आर्थिक आधार पर नहीं मिला था, जो केन्द्र सरकार के दिशा-निर्देश पर सुप्रीम कोर्ट क्रीमी लेयर लागू करेंगे,

बल्कि सामाजिक शोषण व छुआछूत के आधार पर आरक्षण दिया गया था, इसलिए अभी हमलोगों को 50 साल और आरक्षण देना होगा, तभी हमारा दलित- महादलित व आदिवासी समाज मुख्य धारा में आएंगे। मौके पर सुबोध कुमार उर्फ़ जौनी रविदास,

पड़कन चौधरी, धर्मदेव पासवान, बिल्लू चौधरी, अरविन्द दास, लक्की पासवान, सीताराम चौधरी, संजय रविदास, अनुज चौधरी, उमेश चौधरी, प्रो अयोध्या पासवान, प्रो बिशुनदेव पासवान तथा राज किशोर दास सहित सैंकड़ो लोग मौजूद थे।


