विरोध में एससी-एसटी संघर्ष मोर्चा नें शहर में निकाला मशाल जुलूस
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
नवादा में अनुसूचित जाति-जनजाति संघर्ष मोर्चा द्वारा मंगलवार को मशाल जुलूस निकाला गया। अध्यक्ष संजय पासवान उर्फ़ डीसी पासवान के नेतृत्व में अनुसूचित जाति-जनजाति के आरक्षण के साथ छेड़छाड़ के विरोध में 21 अगस्त बुधवार को भारत बंद किया जाएगा।

एससी-एसटी संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष संजय कुमार उर्फ़ डीसी पासवान ने कहा कि आरक्षण के साथ छेड़छाड़ बर्दास्त नहीं होगा, यह फैसला दलित और आदिवासी विरोधी है, जिससे पूरे भारत में आक्रोश है। एससी-एसटी संघर्ष मोर्चा के सचिव ने कहा कि

आरक्षण का आधार आर्थिक आधार पर नहीं मिला था, जो क्रीमीलेयर लागू करेंगे, बल्कि सामाजिक शोषण छुआछूत के आधार पर आरक्षण दिया गया था, इसलिए अभी हमलोगों को 50 साल और आरक्षण देना होगा, तभी हमारा दलित आदिवासी समाज मुख्य धारा में आएंगे।

गौरतलब हो कि पिछले कई दिनों से मांगों को लेकर भारत बंद की तैयारी की जा रही थी, जिसमें प्रखंडों से लेकर जिला मुख्यालय तक बैठकें की जा चुकी है। इसको लेकर एकजुटता के साथ शक्ति प्रदर्शन करते हुए मोर्चा के लोगों ने भारत बंद के पूर्व संध्या पर विशाल मशाल जुलूस निकालने का काम किया।

मौके पर सुबोध कुमार उर्फ़ जौनी रविदास, पड़कन चौधरी, धर्मदेव पासवान, बिल्लू चौधरी, अरविन्द दास, लक्की पासवान, सीता राम चौधरी, संजय रविदास, अनुज चौधरी, उमेश चौधरी, प्रो अयोध्या पासवान, प्रो बिशुनदेव पासवान, राजकिशोर दास, तथा चन्द्रिका चौधरी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

इन मांगों को लेकर किया जाएगा भारत बंद
– 1 अगस्त 2024 को सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनुसूचित जाति/जन जाति में क्रीमी लेयर/वर्गीकरण को फैसला वापस ले या सरकार संविधान में संसोधन कर सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय को अप्रभावी करें एवं पूर्व की तरह बहाल करे।

– कॉलेजियम सिस्टम से जजों की नियुक्ति समाप्त की जाए ।
– भारतीय न्यायिक सेवा द्वारा उच्च न्यायालय एवं सर्वोच्य न्यायालय के जजों की भर्ती की जाए।
– निजी क्षेत्रों में SC/ST/OBC को आरक्षण लागू करो।

– पूरे भारत में SC/ST/OBC का रिक्त पड़े पदों पर विशेष भर्ती अभियान चलाकर बैकलॉग से सरकारी पदों पर नियुक्ती की जाय।
– आरक्षण को 9वीं अनुसूचि में डाला जाये।




Recent Comments