HomeBreaking Newsरक्षाबंधन से पहले भाई को राखी...

रक्षाबंधन से पहले भाई को राखी बांधने पहुंची बहन की उठ गई अर्थी, पढ़ें पूरी खबर 

मायके आई थी भाई को राखी बांधने बिजली करंट से हुई महिला की मौत से मचा कोहराम 

Report by Nawada News Xpress 

नवादा / सूरज कुमार 

नवादा में रक्षाबंधन की खुशी उस समय गम में बदल गई, जब भाई के कलाई पर राखी बांधने मायके आई बहन की विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से बहन की मौत हो गई। घटना के बाद मृतका के मायके तथा ससुराल में कोहराम मच गया।

घटना जिले के नेमदारगंज थाना क्षेत्र के मस्तानगंज गांव की है, जहां पकरीबरावां थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव निवासी भोला यादव की 31 वर्षीय पत्नी प्रतिमा देवी उर्फ पातो देवी की मौत मायके में करंट लगने से हो गई।

बताया जाता है कि प्रतिमा अपने ससुराल से भाई को राखी बांधने के लिए अपना मायके नारदीगंज स्थित मस्तानगंज गांव आई थी। इस दौरान देर शाम मृतका अपनी भाभी रीना देवी के साथ शौच के लिए बधार जा रही थी,

तभी बधार में टूटकर गिरा विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में वह आ गई, जिससे उसकी मौत हो गई। करंट लगने के बाद परिजन उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना पर पहुंची नेमदारगंज थाना पुलिस ने मामले की तहकीकात करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इधर, महिला की मौत बाद ससुराल व मायके में कोहराम मच गया।

दोनों परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था। गौरतलब हो कि ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत विभाग की लापरवाही से खेत-बधार में विद्युत तार गिरे रहने से आये दिन लोगों की मौत होने की खबरें सामने आ रही है,

बावजूद विभाग कुंडली मारे बैठा है, जिसका परिणाम है कि लोग असमय मौत के काल में समा जा रहे हैं। फिलवक्त इस घटना से दो परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page