HomeCrimeनवादा में ठनका से मौत पर सीएम ने जताया शोक, जानें कहां-कहां...

नवादा में ठनका से मौत पर सीएम ने जताया शोक, जानें कहां-कहां बरसा मौत का आसमानी कहर, छह लोगों की जा चुकी है जान, पढ़ें पूरी खबर  

मुख्यमंत्री ने मृतक के पीड़ित परिजनों को आपदा के तहत 4-4 लाख का आर्थिक सहायता देने का किया घोषणा 

Report by Nawada News Xpress 

नवादा / सूरज कुमार  

नवादा में बुधवार का दिन ब्लैक वेडनेसडे साबित हुआ, जिसमें आसमानी कहर ने मौत की बारिश कर दी। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में ठनका गिरने से मां-बेटे सहित 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी है।

प्राकृतिक के इस कहर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतक के आश्रितों को आपदा से सहायता देने का घोषणा किया। जानकारी अनुसार आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मां-बेटे सहित 6 लोगों की मौत हो गयी है।

मृतकों में अकबरपुर थाना क्षेत्र के ओरैया गांव निवासी लखन यादव की पत्नी कालो देवी व पुत्र संजय यादव, पकरीबरावां थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव निवासी रुपन यादव की पत्नी सारो देवी कादिरगंज थाना क्षेत्र के सहजपुरा गांव निवासी नरेश यादव का पुत्र चंदन कुमार, रोह थाना क्षेत्र के खरगू बिगहा गांव निवासी ब्रह्मदेव पंडित का पुत्र

श्याम सुन्दर पंडित व वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के भलुआ गांव निवासी राणा कुमार की पत्नी रीना कुमारी की मौत वज्रपात से हो गई। इस घटना के बाद सदर अस्पताल में मृतकों के परिजनों की चीख-पुकार गूंजती रही है। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

वहीं, हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच राहत कार्य में जुटी रही। उधर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नवादा जिले में वज्रपात से 6 लोगों की हुई मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं। मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को अविलंब 4-4 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने वज्रपात से झुलसे व्यक्ति का समुचित इलाज कराने का निर्देश दिया है

और उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की है। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का अनुपालन करें।

खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें। गौरतलब हो कि बरसात के मौसम में किसान खेती में जुटे हैं, ऐसे में अचानक बारिश के साथ ठनका गिरने से मौत के चपेट में आने की यह अब तक की सबसे बड़ी घटना सामने आई है। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page