विभाग के लाखों का केबल व अन्य कीमती सामानों की चोरी कर रहे लोगों ने विभाग के कर्मियों को देख उपकरण छोड़ हुआ फरार
दूर सचार विभाग के जेटीओ अजय कुमार पर चोरी का लगा है आरोप, उच्चाधिकारियों को दिया गया घटना की सूचना, सोमवार को दर्ज कराया जायेगा प्राथमिकी
Report by Nawada News xpress
नवादा / सूरज कुमार
नवादा में एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां भारत सरकार के दूर संचार निगम के इंचार्ज जेटीओ अजय कुमार के द्वारा विभाग के सरकारी सम्पत्ति की चोरी कराने का मामला उजागर हुआ है।

रविवार को जिला मुख्यालय स्थित मुख्य कार्यालय में पीकअप ट्रक पर बीएसएनएल टावर में उपयोग होने वाले बेश कीमती केबल की चोरी कर लोड किया जा रहा था, जिसका कीमत करीब 5-7 लाख रूपये आंका जा रहा है।

तभी वहां पहुंचे विभाग के कर्मियों ने ट्रक पर केबल लोड होते देखकर इसकी जानकारी लेना चाहे, तो चोरी में संलिप्त सभी लोग अपना उपकरण छोड़कर फरार हो गये। इस दौरान वहां चोरी में इस्तेमाल किये जाने वाले उपकरणों में गैस सिलेंडर तथा कटर सहित भारी संख्या में औजार को जब्त कर विभाग के जीएम व एजीएम को सूचना दिया गया।

उच्चाधिकारियों ने इस सूचना के बाद वहां मौजूद कर्मियों को निर्देश दिया कि वाहन के चक्के का हवा निकालकर चोरी में इस्तेमाल किये जा रहे उपकरणों को जब्त कर लिया जाय। साथ ही सोमवार को इस मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए अधिकारी को भेजा जायेगा।

विभाग के कर्मी टेक्नीशियन अमित कुमार व कर्मी दिलीप कुमार रावत सहित वहां मौजूद अन्य कर्मियों ने बताया कि यहां के इंचार्ज व जेटीओ अजय कुमार कीमती केबल व अन्य सामानों की चोरी करा रहे थे। इस बात का खुलासा उस वक्त हुआ जब चालक से कर्मियों ने पूछताछ की।

वहीं आरोपी जेटीओ चोरी का खुलासा होने के बाद से फरार होने की बात बतायी जा रही है। कर्मियों ने बताया कि इसके पहले एक ट्रक केबल ले जाने के बाद दूसरे खेप में इसका उजागर हुआ है। कहा जा रहा है कि पूर्व में भी जेटीओ अजय कुमार के द्वारा विभाग के कीमती केबल सहित कई महत्वपूर्ण सामानों की चोरी करा चुके हैं।

फिलवक्त प्राथमिकी दर्ज होने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पायेगा। हालांकि वाहन मालिक अपनी गाड़ी को यहां से निकलवाने के लिए एड़ी-चोटी एक किये हुए है। बता दें कि बीएसएनएल में विभाग के इंचार्ज द्वारा चोरी कराये जाने के मामले में उच्चस्तरीय जांच के बाद कई लोगों का गर्दन फंस सकता है।


