अप्रैल 2021 में हुई जहरीली शराब कांड में 15 लोगों की हो चुकी थी मौत, फरार मुख्य आरोपी पिंकू यादव को रजौली से किया गया गिरफ्तार
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
जिले में तीन साल पूर्व हुई जहरीली शराब कांड के मुख्य आरोपी व 50 हजार इनामी अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

इसको लेकर सदर एसडीपीओ अनोज कुमार ने बताया कि अप्रैल 2021 में नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत खरीदी बिगहा में कुछ लोगों की अचानक मृत्यु हो गई थी। पोस्टमार्टम तथा अन्य जांच के अनुसार यह बात प्रकाश में आई की इनलोगों की मृत्यु जहरीली शराब के सेवन से हुई है।

इस संदर्भ में नगर थाना अंतर्गत सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई को लेकर पुलिस अधीक्षक नवादा के निर्देशानुसार एसडीपीओ सदर के नेतृत्व में एसआईटी गठित की गई।

उन्होंने बताया कि गठित एसआईटी द्वारा अवैध शराब निर्माण, भंडारण, क्रय विक्रय एवं व्यापारियों के विरुद्ध सघन छापेमारी कर इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी पूर्व में ही की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि घटना में संलिप्त एक मुख्य अभियुक्त पिंकू यादव गिरफ्तारी के भय से पिछले तीन वर्षों से फरार चल रहा था।

फरार रहने की स्थिति में इसके उपर 50 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था। तकनीकी अनुसंधान एवं सघन छापेमारी कर फरार इनामी अभियुक्त पिंकु यादव को रजौली थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। जिसे पूछताछ के उपरांत न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार पिंकू यादव उर्फ चंदन पिता छोटन यादव नगर थाना क्षेत्र के गोंदापुर का रहने वाला है। इसके उपर नगर थाना में जहरीली शराब के कुल 19 कांड दर्ज है। गौरतलब हो कि अप्रैल 2021 में होली पर्व के दौरान बड़े पैमाने पर लोगों के बीच जहरीली शराब परोसा गया था,

जिसमें 15 लोगों की मौत हुई थी। इतना ही नहीं इस मामले में तत्कालीन नगर थानाध्यक्ष तारकेश्वर नाथ तिवारी, चालक अभिनन्दन तथा बुधौल चौकीदार विकास मिश्रा को सस्पेंड किया गया था। बता दें कि इस घटना को लेकर उन दिनों काफी कोहराम मचा था, जिसमें उच्चस्तरीय जांच भी किया गया था।


