लगातार दो दिनों में करीब 4 लाख रूपये का पुलिस ने किया कच्चा स्पिरिट बरामद, तीन स्पिरिट माफिया गिरफ्तार
करीब चार लाख के स्पिरिट से 40 लाख का जहरीली शराब बनाने की थी तैयारी, ट्रैक्टर में छिपाकर लाया जा रहा था स्पिरिट
बिहार-झारखंड सीमा स्थित नवादा के गोविंदपुर और नेमदारगंज में की गई कार्रवाई में धंधेबाज के साथ जब्त हुआ अवैध कच्चा स्पिरिट
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

दशहरा से पहले बिहार में मौत परोसने की तैयारी में शराब माफिया अभी से ही जुट गए हैं। इसका खुलासा नवादा पुलिस ने उस वक्त किया जब बिहार-झारखंड सीमा स्थित नवादा जिले के गोविंदपुर और नेमदारगंज में लाखों का कच्चा स्पिरिट जब्त हुआ। जिले के गोविंदपुर और नेमदारगंज थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

सबसे पहले गोविंदपुर पुलिस ने रविवार को वाहन जांच के क्रम में ट्रैक्टर पर लदा 1920 लीटर कच्चा स्पिरिट को जब्त करते हुए स्पिरिट तस्कर को गिरफ्तार करते हुए ट्रैक्टर को जब्त किया। गिरफ्तार तस्कर सह ट्रैक्टर चालक की पहचान छपरा जिला अन्तर्गत नगर थाना छपरा क्षेत्र के मौनाबांध गांव निवासी मैनेजर प्रसाद का पुत्र सूरज कुमार के रूप में की गई।

वहीं दूसरे दिन सोमवार को नेमदारगंज पुलिस ने सघन वाहन जांच में एक ट्रैक्टर पर सीमेंट की बोरी में छिपाकर गैलन में ले जा रहे 1760 लीटर कच्चा स्पिरिट के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया। गोविंदपुर थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल ने बताया कि रविवार को ट्रैक्टर की तलाशी लेने के दौरान उसपर लदा 50 लीटर का 48 गैलन में भरा 1920 लीटर कच्चा स्पिरिट बरामद किया गया।

जिसे छपरा ले जाया जा रहा था। इधर, नेमदारगंज थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी निलीमा राय ने थाना क्षेत्र स्थित दुधैली के पास छापेमारी कर 1960 लीटर स्प्रिट के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। यह छापेमारी पटना मद्य निषेध विभाग से प्राप्त सूचना के आधार पर की गयी।

बताया जाता है कि नेमदारगंज थानाध्यक्ष को पटना मद्य निषेध विभाग ने गोविन्दपुर के रास्ते से ट्रैक्टर पर शराब की बड़ी खेप नेमदारगंज की ओर आने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में दुधैली के पास वाहन जांच के क्रम में ट्रैक्टर की तलाशी ली गयी।

तलाशी के दौरान सिमेंट की बोरी में छिपाकर लायी जा रही 44 प्लास्टिक जार में कुल 1760 लीटर स्पिरिट बरामद होते ही ट्रैक्टर को जब्त कर चालक सहित दो माफिया को गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में अग्रेत्तर कार्रवाई आरंभ कर दी गयी है। बता दें कि पुलिस ने यह कार्रवाई पटना मद्य निषेध विभाग से प्राप्त सूचना के आधार पर की है।

नेमदारगंज पुलिस द्वारा गिरफ्तार स्पिरिट माफियाओं में छपरा जिला अन्तर्गत खैरा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी भागिरथ सिंह का पुत्र राजू कुमार तथा उसी जिले के दिघवारा थाना क्षेत्र के मानोपुर गांव निवासी शिव शंकर महतो का पुत्र सतीश कुमार के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

गौरतलब हो कि 20 लीटर कच्चा स्पिरिट से 200 लीटर शराब तैयार किया जाता है। दोनों कार्रवाई में जब्त स्पिरिट से करीब 7.5 लाख रूपये का अवैध शराब निर्माण कर लोगों के बीच मौत परोसने की तैयारी थी। यह दोनों कार्रवाई से सैकड़ों लोगों की जान जाने से नवादा पुलिस ने बचा लिया।
