HomeBreaking Newsसनसनी- नवादा में नालंदा के किस...

सनसनी- नवादा में नालंदा के किस मुखिया पति की हुई हत्या, शव का पहचान होते ही मचा कोहराम, पढ़ें पूरी खबर 

वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के टाटी मीर बिगहा गांव के समीप शव को पुलिस ने किया बरामद 

नालंदा जिला के गिरियक प्रखंड के सतौआ पंचायत की मुखिया ललिता देवी के पति बलबीर यादव उर्फ बालो यादव की हुई हत्या 

Report by Nawada News Xpress 

नवादा / सूरज कुमार 

नवादा में नालंदा मुखिया पति की हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंक कर अपराधी फरार हो गए। वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के टाटी मीर बिगहा गांव के समीप शव को बुधवार की देर रात्रि पुलिस ने बरामद किया। ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम जांच में जुट गई है।

मृतक की पहचान नालंदा जिला के गिरियक प्रखंड के सतौआ पंचायत की मुखिया ललिता देवी के पति बलबीर यादव उर्फ बालो यादव के रूप में की गई है। दर्दनाक तरीके से पीट-पीटकर की गई हत्या के पीछे का कारण अभी पता नहीं चल सका है।

शव मिलने की सूचना बाद घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। मुखिया पति के हत्या की खबर पूरे इलाके में सनसनी फैला दिया है। इस घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ों की संख्या में लोग गिरियक से नवादा पहुंचे। शव मिलने के बाद नालंदा पुलिस भी मौके पर पहुंची।

मृतक के भाई ने कहा कि बुधवार की शाम सात बजे के करीब उनके भाई को आदमपुर हाई स्कूल के पास से दो वाहनों आये अपराधियों ने उसका अपहरण कर लिया था। जब तक उन्हें बचाने के लिए पहुंचे, तब तक अपराधी वाहन लेकर कतरीसराय रोड के तरफ फरार हो गए।

उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई, जहां पुलिस ने भी अपराधियों का पीछा किया, परंतु चकमा देकर अपराधी फरार हो गए। लोग उन्हें खोजने का बहुत प्रयास किया, लेकिन उनका कहीं कोई अता-पता नहीं चला।

इसी दौरान देर रात खबर आई कि नवादा जिले के वारसलीगंज-पकरीबरावां रोड में मुखिया पति का शव फेंक कर अपराधी फरार हो गए। मृतक के भाई ने बताया कि बालू के कारण उनकी हत्या की गई है। मृतक के भाई ने आरोप लगाया कि सतौआ के ही रहने वाले गोरेलाल यादव और उनके पुत्र नीतीश कुमार ने उनकी हत्या की है।

उन्होंने कहा कि पूर्व से भी विवाद चला आ रहा था। उसी को लेकर उनका अपहरण कर निर्मम हत्या कर दी गई है। वहीं घटना के बाद एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचकर जरूरी साक्ष्यों को इकट्ठा किया है। जिसके बाद जांच शुरू कर दी गई।

फिलवक्त पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है, जहां से पोस्टमार्टम बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक का शव उसके गांव पहुंचते ही पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page