कारगिल विजय दिवस पर स्कूल के 9वीं से लेकर 12वीं तक के बच्चों के बीच वितरण किया गया एफएलएन किट, स्कूल बटालियन के कई कैडेट्स को दिया गया रैंक
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
नवादा शहर के प्रसिद्ध गांधी इंटर विद्यालय में एनसीसी कैडेट्स के द्वारा शुक्रवार को कारगिल विजय दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। जिसमें वीर शहीदों को नमन करते हुए पुष्पांजलि अर्पित किया गया।

स्कूल के एनसीसी केयर टेकर ऑफिसर प्रशांत कुमार ने बताया कि कठिन ट्रेनिंग के बाद स्कूल बटालियन के कई कैडेट्स को रैंक प्रदान किया गया है। जिसमें कैडेट मनीष कुमार को गोल्डन अंडर ऑफिसर, अभिषेक कुमार, बिट्टू कुमार और शशि कुमार को सार्जेंट,

रजनीश कुमार, विवेक और लवकुश को कॉरपोरल तथा पीयूष, रौशन व कन्हैया को लांस कॉरपोरल का रैंक प्रदान किया गया। स्कूल के प्रभारी प्राचार्य गिरिजा नंदन प्रसाद सहित सभी शिक्षकों ने रैंक हासिल करने वाले कैडेट्स को बधाई दिया और

उनके मेहनत और लगन की खूब सराहना की। इस अवसर पर सभी कैडेट्स और शिक्षकों ने अमर जवान स्मारक बनाकर देश के लिए अपनी जान की कुर्बानी देने वाले शहीद जवानों को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।

इस दौरान स्कूल के 9वीं से लेकर 12वीं तक के बच्चों के बीच एफएलएन किट भी प्रदान किया गया। एनसीसी ऑफिसर ने बताया कि इस किट को फंडामेंटल लिटरेसी एंड न्यूमेरेसी किट कहा जाता है। जिसमें बच्चों के पढ़ने, लिखने और गणितीय कौशल विकास के जरूरी सामान होते हैं।

जैसे इंस्ट्रूमेंट बॉक्स, एटलस, ग्राफ पेपर, स्पोकन इंग्लिश बुक, कलम तथा डिक्शनरी आदि रहता है। जिससे बच्चों को शिक्षण कार्य में काफी सहूलियत होगी। बता दें कि एनसीसी के बच्चों ने परम्परागत तरीके से शहीद जवानों को सलामी भी दिया।

अमर जवानों को पुष्पांजलि देने वाले शिक्षकों में प्यारेलाल कुमार, सुबोध कुमार, डॉ प्रभात कुमार, शशिभूषण राय, ओमप्रकाश डब्लू, रेणु सिन्हा, विजया प्रियदर्शनी, संगीता कुमारी, राजेश कुमार, राकेश रंजन, महेश झा तथा ज्योत्सना कुमारी सहित सैंकड़ो छात्र-छात्राएं मौजूद थे।


