HomeBreaking Newsनवादा में तेज रफ्तार ट्रैक्टर का नहीं थम रहा कहर, स्कूटी सवार...

नवादा में तेज रफ्तार ट्रैक्टर का नहीं थम रहा कहर, स्कूटी सवार युवक को रौंदा, हुई मौत 

स्कूटी पर सवार दूसरा युवक गंभीर रुप से घायल, नगर के तीन नंबर बस स्टैंड के समीप हुई घटना, परिजनों में मचा कोहराम 

Report by Nawada News Xpress 

नवादा / सूरज कुमार 

नवादा नगर थाना क्षेत्र के तीन नंबर स्टैंड के समीप तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से स्कूटी पर सवार एक युवक की मौत हो गई। वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

मृतक युवक की पहचान वारसलीगंज थाना क्षेत्र के बाघी बरडीहा गांव निवासी मो शकीर के रूप में किया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक स्कूटी पर सवार होकर नवादा किसी काम से आ रहे थे, तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दिया,

जिससे स्कूटी पर सवार मो शकीर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथ रहे मो हसनैन गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। उधर, दुर्घटना की सूचना मिलने पर पहुंची स्थानीय पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया।

इस घटना की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। सदर अस्पताल पहुंचे मृतक व घायल के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गौरतलब हो कि जिले में इन दिनों ट्रैक्टर से अवैध बालू लेकर तेज रफ्तार में भागने के दौरान अक्सर दुर्घटनाएं हो रही है।

इतना ही नहीं नाबालिग नौसिखिया चालक ट्रैक्टर चला रहे हैं, जिसपर परिवहन विभाग और पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है, जिसके कारण लोग ऐसे नौसिखिया चालकों के चपेट में आकर मौत का शिकार हो रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page