लखीसराय का रहने वाला प्रेमी को पुलिस ने उसके घर से किया गिरफ्तार, घटना के 48 घंटे में ही नवादा पुलिस ने किया हत्या के मामले का सफल उद्भेदन
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
नवादा में दो दिनों पूर्व एक नाबालिग की हत्या कर किउल-गया रेलखंड पर वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के बाघीबरडीहा स्टेशन के समीप बरामद होने के बाद पुलिस ने उसका खुलासा कर दिया है।

हत्या के बाद युवती के शव को स्टेशन के समीप एक खंडरनुमा कमरा में फेंका हुआ था। वारिसलीगंज थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रूपेश कुमार सिन्हा को उक्त स्टेशन परिसर में एक अज्ञात लड़की की शव होने की सूचना मिली थी। सूचना बाद थानाध्यक्ष ने घटना की जानकारी वरीय पुलिस पदाधिकारी को देते हुए घटनास्थल पर पहुंच मामले की तहकीकात करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया था।

इस संबंध में बुधवार को समाहरणालय स्थित पुलिस कार्यालय में जिले के पकरीबरावां एसडीपीओ महेश चौधरी ने प्रेसवार्ता कर मामले का खुलासा करते हुए कहा कि नाबालिग लड़की की हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि 22 जुलाई 2024 की सुबह 9 बजे वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के बाघीबरडीहा रेलवे स्टेशन के पास एक खंडहर में एक मृत लड़की का शव पाए जाने की सूचना प्राप्त हुई थी।

तत्पश्चात थानाध्यक्ष वारिसलीगंज और एसडीपीओ पकरीबरावां घटनास्थल पर पहुंचे और अनुसंधान प्रारंभ किया। सीन ऑफ क्राइम को सुरक्षित करते हुए एफएसएल टीम को बुलाया गया और महत्वपूर्ण साक्ष्य को एकत्रित किया गया। उन्होंने बताया कि घटना के संदर्भ में वारिसलीगंज थाना में कांड संख्या 273/24 दर्ज किया गया।

अनुसंधान के क्रम में आसूचना के आधार पर मृत लड़की की पहचान की गई। मृतका के माता-पिता से संपर्क कर उसके शव को ससम्मान के साथ उन्हें सौंप दिया गया। माता-पिता से मिले अहम जानकारी एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त शिव जी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि अनुसंधान में यह बात सामने आई कि करीब छह माह पूर्व से मृतका एवं अभियुक्त शिवजी उर्फ शिवा के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। मृतका के द्वारा इस कांड के अभियुक्त शिवजी के उपर बार-बार शादी का दबाव बनाया जाने लगा, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान हो चुका था और इस से तंग आकर लड़की की हत्या का योजना बनाने लगा।

21 जुलाई 2024 को इस कांड के अभियुक्त शिवजी योजना के तहत लड़की को पटना स्टेशन बुलाया और साथ में वहां से गया पहुंचा। तदोपरांत गया से किउल जाने वाली ट्रेन पर दोनों चढ़ गए एवं एक सुनसान जगह की ताक झांक करने लगा। इसी दौरान अभियुक्त शिवजी ने देखा की बाघीबरडीहा रेलवे स्टेशन पर कोई भी यात्री नहीं उतरा है एवं प्लेटफार्म भी पूरी तरह से सुनसान है।

इस मौक़े का फायदा उठाकर दोनों ट्रेन से उतर गये और मृतका को एक खंडहरनुमा कमरे में ले जाकर गला दबाकर हत्या कर दिया। लड़की की पहचान छुपाने के उद्देश्य से उसके चेहरे पर ईंट मारकर चेहरे को क्षतिग्रस्त कर दिया और घटनास्थल से फरार हो गया। एसडीपीओ ने बताया कि नवादा पुलिस के द्वारा इस नृशंस हत्या के गुत्थी को 48 घंटे के अंदर सुलझा लिया गया है और

इस कांड में संलिप्त अभियुक्त लखीसराय जिला अन्तर्गत रामगढ़ थाना क्षेत्र के मसौढ़ा गांव निवासी रामनारायण कुमार उर्फ ललन सिंह का पुत्र शिवजी उर्फ शिवा को उसके घर पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया गया, जिसे बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। मौके पर वारिसलीगंज थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रूपेश कुमार सिन्हा सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे।
