हिसुआ थाना क्षेत्र के लटावर गांव के समीप चंद्रशेखर नगर में राजवंशी और मांझी समाज में हुआ था विवाद
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र स्थित लटावर गांव के समीप चंद्रशेखर नगर में दो गुटों के बीच भूमि विवाद को लेकर गोलीबारी की घटना ने दहशत मचा दिया।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल से चार खोखा बरामद किया। वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों से 15 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस घटना को लेकर एसपी के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक कामिनी कौशल ने गश्ती दल को घटनास्थल पर भेजकर त्वरित कार्रवाई का आदेश दिया।

इस संदर्भ में हिसुआ थाना में धारा 191(2)/191(3)/190/115(2)/109/725 बीएनएस एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत कांड संख्या-423/24 दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि हिसुआ थाना द्वारा मुठभेड़ के दौरान फायरिंग करने के आरोप में

लटावर गांव निवासी विनोद मांझी का पुत्र राजेश मांझी व छोटे लाल राजवंशी का पुत्र सोनू कुमार, गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र के बुलाकी गांव निवासी इंद्रदेव राजवंशी का पुत्र बंदुन कुमार, लटावर गांव निवासी गोरे लाल मांझी का पुत्र अमित मांझी,

प्रेमन मांझी का पुत्र कारू मांझी, स्व सूरज मांझी का पुत्र लखन मांझी, सूरज मांझी का पुत्र सिया शरण मांझी, लक्ष्मण राजवंशी का पुत्र छोटे राजवंशी, सियाशरण मांझी का पुत्र शंकर कुमार, बंशी राजवंशी का पुत्र मुसाफिर राजवंशी,

मुन्ना मांझी का पुत्र मिशलेश मांझी तथा अतरी थाना क्षेत्र के बुलाकी गांव निवासी रामदेव राजवंशी का पुत्र उपेन्द्र कुमार को चार खोखा के साथ गिरफ्तार किया गया। बताया जाता है कि उक्त गांव में राजवंशी और मांझी समाज के लोगों में जमीनी विवाद को लेकर हरवे हथियार के साथ दोनों गुटों के द्वारा विधि-व्यवस्था को प्रभावित अवैध मजमा लगाए हुए था।

साथ ही एक दूसरे पर जानलेवा हमला कर रहे थे। इतना ही नहीं उक्त गांव में सड़क पर काफी मात्रा में ईंट-पत्थर भी पड़ा हुआ था, जो इस बात का प्रमाण दे रहा था कि दोनों पक्षों के बीच जमकर रोड़ेबाजी भी हुई। फिलवक्त गिरफ्तार सभी आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।


