हर्ष फायरिंग में इलाजरत जख्मी युवक की भी संलिप्ता आई सामने, एसपी ने कहा एक्सीडेंटल फायरिंग में युवक हुआ घायल
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
नवादा पुलिस ने 24 घंटा के अंदर हर्ष फायरिंग करने के मामले में आरेपी को गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को समाहरणालय स्थित पुलिस कार्यालय में एसपी अम्बरीष राहुल ने प्रेसवार्ता का आयोजन कर इसकी जानकारी दी।

एसपी ने बताया कि नेमदारगंज थाना क्षेत्र के एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग में एक युवक जख्मी हो गया था। उन्होंने बताया कि 15 जुलाई को नेमदारगंज थाना को सूचना प्राप्त हुई कि पिछले रात थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में शादी समारोह के दौरान हुए हर्ष फायरिंग में एक युवक के पैर में गोली लग गई है, जिससे वह जख्मी हो गया।

परिजनों द्वारा जख्मी युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जख्मी युवक के फर्द बयान पर कांड अंकित किया गया। इस घटना को एसपी श्री राहुल ने गंभीरता के साथ लेते हुए प्रशिक्षु डीएसपी सह नेमदारगंज थानाध्यक्ष नीलीमा राय के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर कार्रवाई का आदेश दिया।

गठित टीम ने मामले का सख्ती से अनुसंधान प्रारंभ किया। अनुसंधान के क्रम यह जानकारी मिली की नालंदा जिला अन्तर्गत वेन थाना क्षेत्र के अरौत गांव निवासी द्वारा देसी कट्टा से फायरिंग करने का प्रयास किया जा रहा था।

यह देखकर उस व्यक्ति के बहनोई तुलसी चौहान का पुत्र मुनरिक चौहान द्वारा फायरिंग को रोकने का प्रयास किया गया। इसी क्रम में सुधीर चौहान द्वारा एक्सीडेंटल फायरिंग में अपने ही पैर में गोली लग गयी, जिससे वह जख्मी हो गया।

घटना में संलिप्त अभियुक्त मुनरीक चौहान को रामपुर गांव से गिरफ्तार कर लिया गया है तथा एक अभियुक्त बीम्स पावापुरी में इलाजरत है। घटना में प्रयुक्त एक देसी कट्टा को भी बरामद कर लिया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त को नेमदारगंज थाना लाया गया एवं उनसे सघन पूछताछ में उन्होंने अपराध स्वीकार किया है। घटना में प्रयुक्त कट्टा एवं पिलेट को एफएसएल में जांच के लिए भेजा जा रहा है। इस तरह 24 घंटे के अंदर नवादा पुलिस द्वारा घटना का सफल उद्भेदन कर लिया गया है।


