Homeत्यौहारमुहर्रम पर्व मना रहे हैं तो जान लीजिये जिला प्रशासन ने क्या...

मुहर्रम पर्व मना रहे हैं तो जान लीजिये जिला प्रशासन ने क्या किया फरमान जारी, पढ़ें पूरी खबर

मुहर्रम पर्व के लिए विधि-व्यवस्था को लेकर डीएम-एसपी की अध्यक्षता में हुई बैठक

डीएम ने कहा संवेदनशील स्थानों पर समुचित संख्या में मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बलों की होगी प्रतिनियुक्ति

Report by Nawada News Xpress 

नवादा / सूरज कुमार 

नवादा में मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए डीएम आशुतोष कुमार वर्मा एवं एसपी अम्बरीष राहुल की संयुक्त अध्यक्षता में मंगलवार को जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। 

डीएम ने कहा कि इस पर्व को मनाने के लिए सभी अधिकारी कर्तव्य के प्रति गंभीर रहेंगे। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि कुछ स्थानों से अभी तक रिपोर्ट अप्राप्त है। डीएम ने सभी बीडीओ, सीओ और थानाध्यक्षों को कहा कि जिन्होंने रिपोर्ट नहीं दिया है, वे मंगलवार की रात तक शत-प्रतिशत रिपोर्ट तैयार कर अविलंब भेजेंगे। उन्होंने कहा कि चुनौतियों को अवसर में परिणत करना है। यह पर्व 17 और 18 जुलाई को दो दिनों तक मनाया जायेगा, जिसको शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा व्यापक व्यवस्था की गयी है।

उन्होंने दोनों एसडीओ को निर्देश दिया कि जुलूस मार्ग के रूट का सत्यापन ससमय करा लें। सभी लाईसेंसधारी जुलूस को नियंत्रण करने के लिए पर्याप्त संख्या में वोलेंटियर पहचान पत्र के साथ प्रतिनियुक्त करेंगे। इस जिला में ताजियादारों में हिन्दु और मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग शामिल होते हैं। नवादा साम्प्रदायिक जिला है, ऐसे में सभी संवेदनशील और अतिसंवेदनशील स्थलों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी एवं काफी संख्या में सशस्त्र बलों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी।

उन्होंने कहा कि अति संवेदनशील स्थलों पर सीसीटीवी का अधिष्ठापन कराया जायेगा। अधिकारी भीड़ को नियंत्रण करने के लिए माइक का प्रयोग अवश्य करेंगे। जुलूस शत-प्रतिशत लाईसेंसी होनी चाहिए। जुलूस में सादे लिबास में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी। उन्होंने सभी बीडीओ व सीओ को निर्देश दिया कि प्रखंड समन्वय समिति की बैठक अवश्य कर लेंगे। 

जुलूस वाले स्थानों पर विद्युत रहेगा अवरुद्ध   

डीएम ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर एवं सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर एम्बुलेंस तथा डॉक्टरों के साथ पर्याप्त मात्रा में जीवन रक्षक दवाएं अवश्य रखेंगे। सभी एसडीओ प्रतिनियुक्ति स्थल पर दंडाधिकारियों की उपस्थिति का हर हाल में जांच करेंगे। कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद एवं कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को जुलूस मार्ग में भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर वाटर टैंकर एवं चलंत शौचालय उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। पहलाम स्थल और कर्बला में भीड़ काफी रहती है, उन स्थलों को चिन्हित कर वहां नियंत्रण रखना आवश्यक है। भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर अस्थायी नियंत्रण कक्ष एवं हेल्प डेस्क की स्थापना की जायेगी। इन स्थानों पर मजिस्ट्रेट और फोर्स की प्रतिनियुक्ति करेंगे। जुलूस वाले इलाकों में विद्युत अवरूद्ध रहेगी।

एसपी ने कहा ड्रोन के माध्यम से जुलूस और मेला पर रखी जायेगी निगरानी

एसपी श्री राहुल ने सभी थानाध्यक्षों से जुलूस वेरीफिकेशन के बारे में बारी-बारी से जानकारी लिया। उन्होंने कहा कि जिन थानों में 18 जुलाई को जुलूस नहीं निकलेगा वे थानाध्यक्ष टाउन में उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि जुलूस मार्ग को अतिक्रमण से मुक्त रखें एवं पेड़ों की टहनियों को भी साफ-सफाई कर दें। मंदिर और मस्जिद के आस-पास सीसीसटीवी लगाएं एवं सभी रूटों पर वीडियोग्राफी करायें।

सभी प्रखंडों में ड्रोन के माध्यम से जुलूस और मेला की निगरानी की जायेगी। 107 के तहत शत-प्रतिशत तामिला कराना सुनिश्चित करेंगे। एसपी ने सभी थानाध्यक्ष एवं सीओ से सभी संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील स्थलों के संबंध में फिडबैक प्राप्त किया। सभी कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद और नगर पंचायत को सख्त निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्रों में जुलूस मार्ग अतिक्रमणमुक्त करते हुए साफ-सफाई और पेयजल की बेहतर व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने कहा कि जुलूस के पीछे रहने के लिए पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति अवश्य करेंगे, साथ ही जुलूस निकलने के पूर्व डीजे, पोस्टर, हथियार के बारे में सूचना देंगे। डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा, डीजे बजाने पर कार्रवाई तय है। बिजली, पानी, सीसीटीवी कैमरा, वीडियाग्राफी के बारे में संबंधित पदाधिकारियों से विस्तृत पूर्वक जानकारी प्राप्त किया। एसपी ने जुलूस रूट के अनुसार ड्रॉप गेट के निर्माण के बारे में भवन प्रमंडल, नवादा को निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि शहर में 17 जुलाई को दिन में 12ः00 बजे से 18 जुलाई को रात में 02ः00 बजे तक बड़ी वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। सभी मालवाहक गाड़ियां एवं बड़ी गाड़ियां बंद रहेगी। मौके पर सदर एसडीओ अखिलेश कुमार, रजौली एसडीओ आदित्य कुमार पियूष के अलावा बंदोवस्त पदाधिकारी, अपर समाहर्त्ता, डीडीसी, डीसीएलआर नवादा सदर व रजौली सहित सभी बीडीओ, सीओ तथा थानाध्यक्ष आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page