HomeCrimeनवादा में मुहर्रम जुलूस के दौरान लहराया गया फिलिस्तिनी झंडा से मची...

नवादा में मुहर्रम जुलूस के दौरान लहराया गया फिलिस्तिनी झंडा से मची खलबली, पुलिस ने ऐसे किया कार्रवाई, पढ़ें पूरी खबर 

नवादा जिले के पकरीबरावां प्रखंड स्थित धमौल बाजार में लहराया गया फिलिस्तीन का झंडा, इस्लामिक मजहबी संस्था ने कहा यह हरकत गैर कानूनी है इससे बचें  

Report by Nawada News Xpress 

नवादा / सूरज कुमार 

नवादा में मुहर्रम जुलूस के दौरान फिलिस्तीन का झंडा लहराने का मामला ने सनसनी फैला दिया है। इसको लेकर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी।

बता दें कि मोहर्रम पर्व के दौरान मजार पर चादरपोशी करने जा रहे जुलूस में युवकों के द्वारा फिलिस्तीन का झंडा लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि शुरू में तो इस वायरल वीडियो की पुष्टि पुलिस नहीं कर रही थी, लेकिन बाद में जांचोपरान्त से यह साफ हो गया कि वायरल वीडियो नवादा का ही है।

वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि जुलूस में युवकों के द्वारा फिलिस्तीन का झंडा लहराया जा रहा है। झंडा लहराये जाने के बाद स्थानीय पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। दरअसल यह मामला पकरीबरावां प्रखंड के धमौल बाजार की है, जहां पुलिस ने इस मामले में तीन युवकों को हिरासत में लिया है,

साथ ही एक घर से फिलिस्तीन का झंडा भी बरामद किया है। इस पूरे मामले में नवादा के पकरीबरावां पुलिस उपाधीक्षक द्वारा कार्रवाई की गई है। पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि धमौल बाजार में रविवार की शाम बगैर लाइसेंस के छोटा जुलूस निकाला गया था,

जिसमें कुछ युवकों द्वारा मजहबी झंडा के साथ गैर कानूनी हरकत करते हुए दूसरे मुल्क फिलिस्तीन का झंडा लहराया जा रहा है। गठित टीम ने देर रात तक छापेमारी कर एक घर से फिलिस्तीन का झंडा बरामद कर तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया, जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बता दें कि मुहर्रम पर्व के दौरान दरभंगा और यूपी में भी इसी तरह का मामला सामने आया है।

फेडरेशन के अध्यक्ष ने कहा फिलिस्तीन के प्रति हमदर्दी जताने का गलत है तरीका

इधर, नेशनल इस्लामिक फेस्टिवल्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष नेजाम खां कल्लू ने कहा कि फिलिस्तीन से मुसलमानों को हमदर्दी है और हमदर्दी होना चाहिए। उन्होंने कहा कि उसका तरीका यह है कि जो मुहर्रम के जलसे हो रहे हैं उसमें जगबंदी के लिए दुआ करें और

फिलिस्तीन के मुसलमानों के लिए तहफ्फुस और बका करें। साथ ही फिलिस्तीन के सालमियत के लिए खूब अल्लाह की बारगाह में गिड़गिड़ा कर दुआ करें, मगर फिलिस्तीन का झंडा जगह-जगह जुलूसों में लहराना व इस्तेमाल करना यह अख़लाकत जुर्म है और गैर कानूनी भी है।

उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिलिस्तीन के लिए बड़ी राहत और मदद भेजी है। इतना ही नहीं जो सालाना 6 करोड़ का मदद मिलता था उसे पीएम मोदी ने बढ़ाकर 15 करोड़ कर दिया है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार भी फिलिस्तीन के प्रति हमदर्दी का इजहार करती है। ऐसे में मुसलमानों को भी चाहिए कि फिलिस्तीन के साथ इजहारे हमदर्दी करें।

उन्होंने कहा कि भारत में मजहबी जुलूसों में किसी मुल्क का झंडा लहराना गैर कानूनी है। उन्होंने अपील किया कि ऐसी हरकतों से बचें और फिलिस्तीन की हिफाजत के लिए दुआएं करें। अध्यक्ष ने कहा कि मुहर्रम पर्व को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सख्त हिदायत दिया जा चूका है कि कोई भी गलत हरकत नहीं करें, अन्यथा सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने ताजिया जुलूस के लाइसेंसी को इसके लिए खुद जिम्मेदार बनकर जिला प्रशासन के निर्देशों को पालन करने की अपील की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page