खरीफ विपणन से सम्बंधित बैठक में मिलरों द्वारा सीएमआर की गुणवत्ता पर नहीं हुई कोई चर्चा
कुछ दिनों पूर्व बिहार राज्य खाद्य निगम नवादा को घटिया चावल मिलरों द्वारा दिये जाने पर रजौली एसडीओ कर चुके हैं कार्रवाई
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
नवादा समाहरणालय स्थित डीआरडीए सभागार में खरीफ विपणन से संबंधित एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता डीएम आशुतोष कुमार वर्मा ने की।

खरीफ विपणन मौसम वर्ष 2023-24 अन्तर्गत धान अधिप्राप्ति को लेकर नवादा जिले का लक्ष्य 1,25,714 एमटी के परिपेक्ष्य में किये गए धान अधिप्राप्ति की मात्रा 97,934.995 एमटी है, यानि कि 77.90 प्रतिशत है, जिसका समतुल्य सीएमआर 67,261.750 के विरूद्ध बिहार राज्य खाद्य निगम नवादा को 56,493.081 एमटी यानि 84.83 प्रतिशत सीएमआर आपूर्ति की गई है।

शेष सीएमआर की आपूर्ति के लिए संबंधित पैक्स अध्यक्ष एवं राईस मीलरों की समीक्षा की गई। समीक्षा के उपरांत डीएम श्री वर्मा द्वारा सख्त निर्देश दिया गया कि शेष बचे सीएमआर बिहार राज्य खाद्य निगम नवादा को अविलंब उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

बैठक में उपस्थित जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि राज्य का सीएमआर 85 प्रतिशत, जिला का सीएमआर 84.83 प्रतिशत एवं राज्य में नवादा जिले का 19वां रैंकिंग है। जिलाधिकारी ने विभिन्न मिलरों के द्वारा दिये गए आश्वासन के अनुरूप न्यूनतम लॉट्स सीएमआर आपूर्ति करने का भी निर्देश दिया गया।

लेकिन इस बैठक में बिहार राज्य खाद्य निगम नवादा को मिलरों द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे सीएमआर की गुणवत्ता पर डीएम को अंधेरे में रखा गया। मिलरों द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे घटिया चावल पर कोई चर्चा नहीं की गई, जबकि पिछले दिनों ही रजौली एसडीओ ने मिलरों द्वारा घटिया चावल बिहार राज्य खाद्य निगम को उपलब्ध कराये जाने पर कार्रवाई की जा चुकी है।

बता दें कि रजौली विधायक प्रकाश वीर ने प्रभारी मंत्री डॉ प्रेम कुमार से इसकी शिकायत की गई थी, उसके बाद इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गई। जिसमें रजौली एसडीओ आदित्य कुमार पीयूष द्वारा घटिया चावल आपूर्ति करने वाले

मां तारा एग्रो राइस मिल वारिसलीगंज, त्रिमुला राइस मिल नारदीगंज, दरावां राइस मिल कौआकोल तथा तेयार राइस मिल के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराकर सख्त कार्रवाई की गई। इसी तरह नवादा सदर अनुमंडल में भी मिलरों द्वारा बिहार राज्य खाद्य निगम नवादा को आपूर्ति किये जाने वाले सीएमआर की भी जांच कराने की जरुरत है,

ताकि गरीबों को शुद्ध अनाज मिल सके। बैठक में अपर समाहर्त्ता, उप विकास आयुक्त, जिला परिवहन पदाधिकारी, डीसीओ तथा जिला सहकारिता पदाधिकारी सहित सभी पैक्स अध्यक्ष के व अन्य पदाधिकारी आदि मौजूद थे।


Recent Comments