27 जून से 31 जुलाई तक चलाया जा रहा जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा, इस बार का थीम है- विकसीत भारत की नई पहचान परिवार नियोजन हर दम्पती की शान
नवादा में 1180 महिला बंध्याकरण एवं 90 पुरुष नसबंदी का है लक्ष्य
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

विश्व जनसंख्या दिवस अंतर्गत जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का आयोजन जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में 27 जून 2024 से 31 जुलाई 2024 तक आयोजित करने का निर्णय राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार, पटना के द्वारा लिया गया है। इसको लेकर गुरुवार को सिविल सर्जन डॉ नीता अग्रवाल ने प्रेसवार्ता आयोजित कर कहा कि जागरूकता से ही जनसंख्या नियंत्रण को संभव बनाया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि जब परिवार सुखी होगा तभी देश और समाज सुखी होगा। उन्होंने मीडिया से जनसमुदाय को जागृत करने का अनुरोध करते हुए कहा कि जनसमुदाय द्वारा अपेक्षित सहयोग से ही इस कार्यक्रम को सफल बनाया जाकता है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का थीम विकसीत भारत की नई पहचान- परिवार नियोजन हर दम्पती की शान, दिया गया है।

जिले में चलाये जा रहे कई कार्यक्रम
सीएस श्रीमती अग्रवाल ने कहा कि जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के रुप में जिले भर में कई कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसमें 27 जून से 10 जुलाई तक ‘दम्पत्ति सम्पर्क सप्ताह तथा 11 जुलाई से 31 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कार्यक्रम के विभिन्न चरणों की जानकारी देते हुए कहा कि विश्व जनसंख्या दिवस अंतर्गत जनसंख्या स्थितरता पखवाड़ा को लेकर पूर्व में डीएम की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैठक सभी विभागों के पदाधिकारीयों के साथ आयोजित किया जा चूका है।

सिविल सर्जन ने बताया कि विश्व जनसंख्या दिवस पर जिले भर में स्वास्थ्य मेला, ई-रिक्शा के माध्यम से ‘सारथी’ जागरूकता रथ को डीएम और सीएस के द्वारा हरि झंडी दिखाकर रवाना किया गया, प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय की छात्राओं द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। इसके अलावा सास-बहू-बेटी सम्मेलन का आयोजन भी किया गया है। जिसमें पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया एवं पिरामल संस्था का सहयोग मिल रहा है।

आशा को मिला योग्य दंपत्तियों का डेटा तैयार करने का जिम्मा
उन्होंने बताया कि जिले के सभी प्रखंडों में बीडीओ की अध्यक्षता में अंतर विभागीय समन्वय के साथ बैठक किया गया। जिसमें आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से सभी योग्य दंपत्ति तक पहुंच बनाकर उन्हें स्थाई साधनों एवं अस्थाई साधनों की जानकारी एवं उसके उपयोग के लिए इच्छित संस्थानों की सुविधा तैयार की जा रही है।

1180 महिला बंध्याकरण एवं 90 पुरुष नसबंदी का है लक्ष्य
सिविल सर्जन ने बताया कि परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा 11 जुलाई से 31 जुलाई तक चलाया जा रहा है, जिसमें नियोजन सेवा पखवाड़ा अंतर्गत सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को 75 महिला बंध्याकरण एवं 5 पुरूष नसबंदी, सदर अस्पताल को 80 महिला बंध्याकरण एवं 10 पुरुष नसबंदी तथा अनुमंडलीय अस्पताल रजौली को 20 महिला बंध्याकरण एवं 10 पुरूष नसबंदी का लक्ष्य दिया गया है। इस तरह से पूरे जिले को 1180 महिला बंध्याकरण एवं 90 पुरुष नसबंदी का लक्ष्य प्राप्त है।

महिला बंध्याकरण में 2 हजार व पुरुष नसबंदी में 3 हजार दिया जा रहा प्रोत्साहन राशि
उन्होंने बताया कि विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर मनाये जा रहे पखवाड़ा में सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में मुफ्त परिवार नियोजन के अस्थाई साधन, दैनिक गर्भ निरोधक गोली, साप्ताहिक गर्भ निरोधक गोली, आकस्मिक गोली, कंडोम, कॉपर-टी की सुविधा एवं परामर्श की सुविधा तथा स्थाई साधन महिला बंध्याकरण, पुरुष नसबंदी की सुविधा उपलब्ध करायी गई है।

इस अभियान के अंतर्गत महिला बंध्याकरण के लिए लाभार्थी को 2 हजार रूपये तथा पुरूष नसबंदी के लिए 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि दिये जाने का प्रावधान है। मौके पर डीपीएम अमित कुमार, पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के नवीन कुमार पांडेय, पिरामल संस्थान के अविनाश चंद्र, डॉ सीकेपी चक्रवर्ती तथा हेल्थ मैनेजर आदित्य कुमार आदि मौजूद थे।
