फेस रिकोगनाईजेशन अटेंडेंस सिस्टम से संबंधित हुई बैठक में रजिस्ट्रेशन करने से इनकार करने पर नाराज दिखे डीएम
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
नवादा में डीएम आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग का फेस रिकोगनाईजेशन अटेंडेंस सिस्टम से संबंधित बैठक आयोजित की गई। स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम द्वारा बताया गया कि जिले में कुल 433 एनएचएम कर्मी हैं।

इन सभी कर्मियों का फेस रिकोगनाईजेशन अटेंडेंस सिस्टम के तहत उपस्थिति दर्ज होना है, जिसमें दोपहर 12 बजे तक 355 कर्मियों का 82 प्रतिशत ही उपस्थिति दर्ज हो सका। इस संदर्भ में डीएम श्री वर्मा ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि

अपने स्तर से नियमित रूप से इस अटेंडेंस सिस्टम की समीक्षा करेंगे। डीएम द्वारा अवगत कराया गया कि बुधवार की शाम 8 बजे सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक के साथ वीसी के माध्यम से समीक्षा की जायेगी।

समीक्षा के क्रम में पाया गया कि 5 एएनएम मनोरमा कुमारी, अल्का कुमारी, स्नेहलता कुमारी, डेजी कुमारी तथा संगीता कुमारी ने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र द्वारा फेस रिकोगनाईजेशन अटेंडेंस सिस्टम में रजिस्ट्रेशन करने से इन्कार कर दिया।

वहीं कुछ एएनएम और एनएचएम कर्मी अनुपस्थित पाये गए, जिसपर डीएम ने उनके विरूद्ध आवश्यक अनुशासनिक कार्रवाई करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया। समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक में डीडीसी दीपक कुमार मिश्रा,

स्वास्थ्य विभाग के नोडल पदाधिकारी शशांक राज, सिविल सर्जन डॉ नीता अग्रवाल, डीआईओ डॉ अशोक कुमार, डीपीएम अमित कुमार तथा नवादा सदर के बीसीएम धनपत प्रसाद के साथ-साथ एमओआईसी एवं बीएचएम मौजूद थे।



