HomeHelthनवादा में देर रात्रि बिहार सरकार के मंत्री को क्यों करना पड़ा...

नवादा में देर रात्रि बिहार सरकार के मंत्री को क्यों करना पड़ा सदर अस्पताल का निरीक्षण, डीएस और हेल्थ मैनेजर से मांगा स्पष्टीकरण, पढ़ें पूरी खबर 

रात में प्रभारी मंत्री डॉ प्रेम कुमार जैसे ही सदर अस्पताल पहुंचे कि मचा अफरा तफरी, गंदगी देखकर भड़के मंत्री, पदाधिकारी को जमकार लगाए फटकार, एक सप्ताह में सुधार लाने का दिया निर्देश 

Report by Nawada News Xpress 

नवादा / सूरज कुमार 

नवादा में बिहार सरकार के सहकारिता व पर्यावरण मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री डाॅ प्रेम कुमार सोमवार की आधी रात को डीएम के साथ सदर अस्पताल पहुंच गए।

देर रात्रि में मंत्री को अस्पताल पहुंचने के बाद अस्पताल प्रबंधन में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। मंत्री श्री कुमार ने अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड सहित विभिन्न वार्डो का निरीक्षण किया, जहां इमरजेंसी वार्ड में गंदगी को देखकर मंत्री काफी भड़क गए।

मंत्री ने डीपीएम अमीत कुमार को जमकर फटकार लगाते हुए साफ-सफाई की व्यवस्था को एक सप्ताह में पूरी तरह से दुरुस्त करने का निर्देश दिया। वहीं मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि नवादा सदर अस्पताल में बहुत ही ज्यादा गंदगी है, सही से पंखा की भी कोई व्यवस्था नहीं है।

मरीजों के बेड पर बेहतर चादर भी नहीं है। इस व्यवस्था को दुरुस्त करना होगा। अस्पताल में लचर व्यवस्था रहने के कारण ही सरकार की बदनामी होती है। उन्होंने कहा कि अस्पताल पहुंचते ही ऐसा देखने को मिला कि इस अस्पताल में काफी कमियां है। मंत्री ने साथ रहे डीएम आशुतोष कुमार वर्मा को इसकी समीक्षा करने के लिए कहा।

वहीं इमरजेंसी वार्ड तथा सर्जिकल वार्ड में एसी लगाने का निर्देश दिया, जिससे मरीजों को भी काफी राहत होगी। भीषण गर्मी और गंदगी को देखते हुए मंत्री भी ज्यादा देर तक वार्डों में नहीं रूके और निरीक्षण करने के बाद वार्ड से बाहर निकल गए। डीपीएम को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि एक सप्ताह के अंदर अस्पताल की पूरी व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए। 

निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित रहे डीएस व हेल्थ मैनेजर से मांगा स्पष्टीकरण 

सदर अस्पताल में सोमवार कि रात्रि काफी देर तक प्रभारी मंत्री व डीएम द्वारा निरीक्षण किये जाने दौरान अस्पताल डीएस व हेल्थ मैनेजर नहीं पहुंचे तो मंत्री भड़क उठे। उन्होंने उक्त दोनों पदाधिकारीयों का वेतन अवरुद्ध करते हुए स्पष्टीकरण का मांग किया।

देर रात सदर अस्पताल निरीक्षण के दौरान डीएम आशुतोष कुमार वर्मा, नवादा सदर एसडीओ अखिलेश कुमार और डीपीएम अमित कुमार भी उपस्थित रहे। निरीक्षण के क्रम में मंत्री डॉ कुमार ने मरीजों से बातचीत भी किया, जिसमें दवाई और डॉक्टर की व्यवस्था पर मरीजों से मंत्री ने जानकारी लिया।

मरीज ने कहा कि दवाई और डॉक्टर की व्यवस्था तो ठीक है, लेकिन यहां पर गर्मी के कारण ही सिर्फ हम लोगों को परेशानी है। गौरतलब हो कि जिले में लचर स्वास्थ्य व्यवस्था की शिकायत आम नागरिकों द्वारा मिलने तथा मीडिया में प्रकाशित होने पर बिहार सरकार के मंत्री ने यह कठोर कदम उठाया। मंत्री डॉ कुमार के इस निरीक्षण से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page