HomePoliticsक्या है जन सुराज विचार मंच,...

क्या है जन सुराज विचार मंच, जिसने राजनीति गालियारे में मचाया हलचल, नवादा में जन सुराज से जुड़ने वालों की बढ़ रही तादात, पढ़ें पूरी खबर 

बैठक में शामिल समाजसेवी उदय शंकर ने कहा व्यवस्था परिवर्तन के लिए करना होगा भरोसा

जन सुराज विचार मंच की बैठक में मौजूद बुद्धिजीवियों ने रखी अपनी राय, कहा- व्यवस्था परिवर्तन के लिए 1974 से ज्यादा प्रखर आंदोलन की है जरूरत, नगर भवन में जन सुराज की होगी बड़ी बैठक

Report Nawada News Xpress 

नवादा / सूरज कुमार 

बिहार में जन सुराज विचार मंच की बढ़ती लोकप्रियता ने राजनीति गालियारे में हलचल मचा दिया है।

नवादा जिला मुख्यालय स्थित आरएमडब्ल्यू कॉलेज के समीप डॉ श्रीकृष्ण सिंह स्मारक में रविवार को जन सुराज विचार मंच की एक बैठक आयोजित किया गया। जिसमें समाजसेवी उदय शंकर सिंह ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि व्यवस्था परिवर्तन के लिए प्रशांत किशोर पर एक बार तो भरोसा करना ही होगा,

अन्यथा हम जीवन भर खुद को ठगने वाले राजनीतिक चक्रव्यूह में फंसे रहेंगे। समाजसेवा के अपने लंबे अनुभवों की चर्चा करते हुए इन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर की बातें समाज सुधार की दिशा में मिल का पत्थर साबित होने वाला है। श्री सिंह ने जन सुराज के गठन को एक सराहनीय व साहसिक कदम बताया।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए सेवानिवृत शिक्षक अवधेश कुमार ने कहा कि जन सुराज की गतिविधियां और प्रशांत किशोर की कार्यशैली आम जनों के लिए कल्याणकारी होने वाली है। इन्होंने 1974 के जेपी आंदोलन की चर्चा की। प्रोजेक्ट कन्या इंटर स्कूल के सेवानिवृत प्रधानाध्यापक सुरेश प्रसाद सिंह ने कहा कि प्रशांत किशोर सही सोच वाले व्यक्ति हैं।

लिहाजा इनके विचार भी सकारात्मक होंगे। इन्होंने जिले वासियों से अपील की है कि समाज की भलाई के लिए प्रशांत किशोर की बातों को अपनाया जाए। अपने लंबे राजनीतिक अनुभवों की चर्चा करते हुए नवादा पूर्वी की जिला पार्षद वीणा देवी ने कहा कि लंबे समय से राजनीतिज्ञों द्वारा हम ठगे गए हैं।

लिहाजा अब एक नई सोच के व्यक्ति व संगठन से जुड़े हैं। इन्होंने महिलाओं की समस्याओं को उदृत करते हुए कहा कि महिलाएं हमेशा से समस्याओं की जकड़न में रही है। इसे दूर करने के लिए एक प्रगतिशील सोच वाले व्यक्ति की जरूरत है।

कार्यक्रम की शुरुआत विचार मंच के जिला प्रभारी अजय कुमार ने की। इन्होंने प्रशांत किशोर और जन सुराज के उद्देश्यों से लोगों को अवगत कराया। इन्होंने कहा कि इसी माह नगर भवन में विचार मंच व जन सुराज की एक जिला स्तरीय बैठक बुलाई गई है। इसमें प्रशांत किशोर के शामिल होने की संभावना है।

बैठक को जन सुराज से जुड़े सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर अनिल गौतम, वाहिनी कैंप इंचार्ज विकास कुमार, सेवानिवृत प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार, समाजसेवी लालकेश्वर प्रसाद, सेवानिवृत्ति लिपिक प्रवीण चंद्र राय तथा प्रो राजन कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page