हिसुआ के भदसेनी से जब्त हुआ बालू लदा दो हाइवा और एक ट्रक, 6 अंतर जिला बालू माफियाओं को किया गया गिरफ़्तार
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
नवादा में नदी से बालू उठाव पर चार माह के लिए रोक लगने के बाद बालू माफिया पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। इसी कड़ी में नवादा पुलिस ने बालू माफियाओं का एक ऐसे अंतर जिला गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल कि है, जो फर्जी चलान के माध्यम से बालू तस्करी कर रहा था।

दरअसल 30 जून 2024 को हिसुआ थाना को सूचना मिली की ग्राम भदसैनी से तीन अवैध बालु लदे वाहन आ रहे हैं। सूचना सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई को लेकर हिसुआ थाना की एक विशेष टीम रेपुरा पहुंची एवं भदसैनी के रास्ते की ओर आगे बढ़ी तो देखा भदसैनी के रास्ते से दो बालु लदे हाइवा एवं एक ट्रक आ रही है जिसमें बालु लदा था।

जब पुलिस ने उक्त तीनों वाहन से बालू परिवहन का चालान मांगा गया तब उनके द्वारा दिखाये गये चालान पर अनुज्ञप्ति संख्या- K-GAYA/5/2024 तथा K- GAYA/58/2024 व अनुज्ञप्तिधारी का पता गया ज़िला पाया गया। पूछताछ के क्रम में वाहन चालकों के द्वारा बताया गया कि ये लोग भदसैनी के पास स्थित मां लक्ष्मी क्रिएटिव स्टॉक से बालु लोड कर ला रहे थे तथा वहीं से उनको चालान भी मिला था।

इनलोगों का चालान के अनुसार गया से बालु लोड करना था, परंतु ये लोग फर्जीवाड़ा तरीके से भदसैनी से बालू लोड कर ले जा रहे थे। पुलिस के द्वारा जब भदसेनी स्थित मां लक्ष्मी क्रिएटिव स्टॉक की छापेमारी की गई तो वहां पर पुलिस को एक लैपटॉप बरामद हुआ, जिसमें गया के अनुज्ञप्तिधारी रंजीत कुमार का आईडी लॉग-इन था।

वहां के ऑपरेटर से पूर्व के निर्गत चालानों का विवरणी दिखाने को कहा गया तो रंजीत कुमार एवं अन्य अनुज्ञप्तिधारी का चालान निर्गत पाया गया। ऑपरेटर अनंत कुमार के व्हाट्सएप पर भी विभिन्न मोबाइल से चालान प्राप्त किया गया था तथा अवैध बालू चोरी करने वाले व्यक्तियों की सूची एवं 284 गाड़ियों का ज़िक्र था।

पुलिस प्रशासन द्वारा जारी विज्ञप्ति में उक्त जानकारी देते हुए कहा गया कि ये लोग सिंडिकेट बनाकर जालसाज़ी कर इलेक्ट्रॉनिक कूटकर्म के ज़रिये अवैध बालु का उत्खनन एवं परिवहन कर रहे थे। इस संदर्भ में 1 जुलाई 2024 को हिसुआ थाना में धारा- 303(2)/317(2)/318(4)/336(3)/111 BNS के तहत कांड संख्या-377/24 दर्ज कर कांड में संलिप्त 6 व्यक्तियों को गिरफ़्तार किया गया।

गिरफ्तार बालू माफियाओं के पास से पुलिस ने 2 अवैध बालू लदा हाइवा, 1 अवैध बालू लदा ट्रक, 4 एंड्राइड फ़ोन तथा 1 लैपटॉप बरामद किया गया। वहीं गिरफ़्तार बालू माफियाओं में नवादा जिले के नरहट थाना क्षेत्र स्थित पुनौल गांव निवासी शम्भू यादव का 23 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार,

लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र स्थित रामपुर गांव निवासी स्व किशन देव सिंह का 55 वर्षीय पुत्र श्याम किशोर सिंह, नवादा जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र स्थित फुलमा गांव निवासी केदार प्रसाद का 55 वर्षीय पुत्र अजय सिंह, नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र स्थित बिहार शरीफ बिजवन पर निवासी रामविलास यादव का 21 वर्षीय पुत्र संटू कुमार,

नवादा जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र स्थित संदौड़ा गांव निवासी रामविलास यादव का 18 वर्षीय पुत्र विकास कुमार तथा शेखपुरा जिले के सिरारी थाना क्षेत्र स्थित कैथावो गांव निवासी रामवृक्ष सिंह का 27 वर्षीय पुत्र अनंत कुमार शामिल है।
