पुलिस ने किया दो नाबालिग बलात्कारियों को लिया गया हिरासत में, पीड़िता को इलाज के लिए सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
नगर थाना अंतर्गत बुधौल के एक प्राइवेट स्कूल में एक 5 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किये जाने की घटना ने सनसनी फैला दिया है। इस कांड में संलिप्त 2 विधि विरुद्ध किशोर को हिरासत में लिया गया है। इस घटना को लेकर पीड़ित बच्ची की मां ने 1 जुलाई 2024 को नगर थाना में आवेदन दिया गया।

पीड़िता की मां ने आवेदन में लिखा कि उसकी 5 साल की पुत्री के साथ उसके स्कूल जीवन दीप पब्लिक स्कूल में 2 लड़कों ने बलात्संग किया है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए नगर थानाध्यक्ष पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंच वहां का निरीक्षण एवं आसपास के लोगों से पूछताछ की गई।

बच्ची को इलाज एवं मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल के निर्देशानुसार नगर थाना द्वारा कांड की प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। इस संदर्भ में धारा 376 AB IPC 4/6 POSCO ACT, 3(1)(WI)SC/ST एक्ट के तहत नगर थाना कांड संख्या- 733/24 दर्ज किया गया।

अनुसंधान के क्रम में नगर थाना द्वारा हॉस्पिटल एवं घटनास्थल पर जाकर साक्ष्य संकलन किया गया। अग्रतर अनुसंधान में स्कूल परिसर में पूछताछ करने पर यह बात सामने आई की 2 विधि विरुद्ध बालक द्वारा बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया है।

दोनों बालक को निरुद्ध कर पूछताछ की गई, तो उन्होंने अपना अपराध स्वीकार किया। इस प्रकार नवादा पुलिस के द्वारा 48 घंटे के अंदर 5 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म किये जाने के कांड का उद्भेदन करते हुए दोनों विधि विरुद्ध बालक को निरुद्ध किया गया है,

जिसके बाद अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। इधर, इस घटना से जहां विद्यालय प्रबंधक कठघरे में आ गया है, वहीं विद्यालय की छात्राओं में दहशत कायम हो गया है। ऐसे में यहां पढ़ने वाली छात्राओं की आबरू खतरे में देख अभिभावकों में चिंता बढ़ गई है।

गौरतलब हो कि नारदीगंज थाना क्षेत्र में भी एक 3 साल की बच्ची का उसके फूफा द्वारा दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसे पुलिस ने 12 घंटे के अंदर कार्रवाई करते हुए दुष्कर्मी फूफा सुनील मांझी को गिरफ्तार किया गया जा चूका है।


