महज 12 घंटे में ही पुलिस ने किया मामले का उद्भेदन, गिरफ्तार अभियुक्त फूफा को भेजा गया न्यायिक हिरासत में, सदर अस्पताल में मासूम बच्ची का चल रहा इलाज
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
नवादा में रिश्ते को तार-तार करते हुए फूफा ने अपनी ही 3 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने का घिनौना काम किया। मंगलवार की देर रात्रि आरोपी फूफा ने हवस में अंधा होकर घर में अपने परिजनों के साथ सोयी मासूम बच्ची को अगवा कर लिया और हैवानियत की सारी हदें पार कर मासूम भतीजी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।

इसके बाद मासूम बच्ची का मुंह बांधकर नारदीगंज थाना क्षेत्र स्थित पंचाने नदी के पास फेंक कर फरार हो गया था। इसके बाद नवादा पुलिस के द्वारा 3 वर्ष की बच्ची के साथ दुष्कर्म किए जाने के कांड का 12 घंटे के भीतर उद्भेदन एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी सफलता पूर्वक कर ली गई।

पुलिस उपाधीक्षक इमरान परवेज ने बताया कि 3 जुलाई 2024 को सुबह 5 बजे सूचना प्राप्त हुई की नारदीगंज थाना अंतर्गत एक 3 वर्ष की बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष द्वारा घटनास्थल पर पहुंच वहां का निरीक्षण किया गया एवं आसपास के लोगों से पुछताछ की गई।

बच्ची को इलाज एवं मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल नवादा भेजा गया। उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल के निर्देशानुसार महिला थाना द्वारा कांड की प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

इस संदर्भ में महिला थाना में धारा 65/139 बीएनएस एक्ट एवं 4/6 पॉकसो एक्ट के तहत कांड संख्या- 27/24 दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि अनुसंधान के क्रम में महिला थाना एवं FSL टीम द्वारा हॉस्पिटल एवं घटनास्थल पर जाकर साक्ष्य संकलन किया गया।

इसके बाद अग्रतर अनुसंधान में परिजनों एवं आसपास के लोगों से सघन पुछताछ की गई। उन्होंने बताया कि इस क्रम में यह बात सामने आई कि बच्ची के फूफा द्वारा ही बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया है। बच्ची के फूफा को गिरफ्तार किया गया, जिसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।

अभियुक्त सुनील मांझी को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्यवाई की जा रही है। इस प्रकार नवादा पुलिस के द्वारा 12 घंटे के अंदर 3 साल के मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म किए जाने के कांड का उद्भेदन करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है।

इस कांड में जल्द से जल्द आरोप पत्र दाखिल करते हुए स्पीडी ट्रायल के माध्यम से अभियुक्त को सजा दिलाया जायेगा। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त नगर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव निवासी रामप्रसाद मांझी का 35 वर्षीय पुत्र सुनील मांझी है,

जो वर्तमान में नारदीगंज थाना क्षेत्र के दलित टोला पंचाना गांव में रह रहा था। गौरतलब हो कि इस घटना को लेकर पूरे जिले में सनसनी फैल गया था, जिसका खुलासा पुलिस ने 12 घंटे के अंदर कर दिया है।
