एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत डीबीजी बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक विपुल सौरभ के नेतृत्व में किया गया पौधा रोपण
राष्ट्रीय लोक अदालत में सेटलमेंट का लाभ उठाने व बैंक द्वारा चलाये जा रहे लाभकारी योजनाओं की दी गई जानकारी
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
देश भर में पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पौधा रोपण किया गया। जिसमें पीएम मोदी ने नई दिल्ली के बुद्धा जयंती पार्क में एक पौधा लगाकर “एक पेड़ मां के नाम” अभियान का शुभारंभ किया।

इसी अभियान को लेकर नवादा में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, नवादा के क्षेत्रीय कार्यालय एवं शाखाओं द्वारा पौधा रोपण किया गया। गौरतलब हो कि देश भर में 80 करोड़ पेड़ सितंबर तक एवं 140 करोड़ पेड़ मार्च 2025 तक लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

नवादा में पीएम मोदी के इस अभियान को बढ़ाने के लिए दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक विपुल सौरभ ने जैन मंदिर परिसर के प्रांगण में एक पौधा लगाकर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्यालय नवादा के सभी कर्मियों व ग्रामीणों द्वारा भी एक-एक पौधा लगाया गया।

पौधा रोपण के साथ-साथ सुरक्षित रखना भी अत्यंत जरुरी
श्री सौरभ ने बताया कि सभी लोगों को कम से कम एक पौधा आवश्य लगाना चाहिए। वृक्ष लगाने से न केवल हमारे पर्यावरण का संतुलन बनाए रखते हैं, बल्कि वे जीवन के विभिन्न आवश्यक तत्वों को भी प्रदान करते हैं। वृक्ष हमारे लिए ऑक्सीजन का स्रोत है,

जो जीवन के लिए अपरिहार्य है। वे वायुमंडल में स्थित कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित करते हैं, जिससे वायुमंडल में प्रदूषण की मात्रा कम होती है। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण से कई फायदे होते हैं, यह वायुमंडल को नियंत्रित करता है।

वृक्षारोपण के कार्य को सफल बनाने के लिए जनसहभागिता अत्यंत जरुरी है। हमें स्वयं सभी को पहल करनी होगी और अधिक से अधिक पेड़ लगाने होंगे, साथ ही इसकी सुरक्षा पर भी ध्यान देना होगा, ताकि वे सही ढंग से विकसित हो सकें।

लोक अदालत में सेटलमेंट की दी गई जानकारी
श्री सौरभ ने वर्तमान में बैंक द्वारा चलाए जा रहे सभी योजनाओं की जानकारी दी। सभी को बैंक से जुड़कर इसका लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही खातों को आधार एवं मोबाइल से जुड़वाने के लिए अनुरोध किया गया, बैंक द्वारा विभिन्न स्कीम के लिए ऋण मुहैया कराया गया है इसका इसका लाभ उठाने को कहा गया।

वहीं उन्होंने बताया कि आगामी 13 जुलाई 2024 को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक द्वारा विशेष छूट दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कम राशि में समझौता कराकर इसका लाभ उठायें। अंत में उन्होंने आह्वान किया कि आइए हम सभी मिलकर एक पेड़ मां के नाम पर वृक्षारोपण करें और पर्यावरण की रक्षा में अपना योगदान दें।

