दो दिनों बाद पति की हत्या मामले में पत्नी को देना था गवाही, सजा के डर से मुख्य गवाही बनी पत्नी को भी उतार दिया मौत के घाट
भैंसूर के साथ बाइक पर जा रही थी घर, रास्ते में चारपहिया वाहन से आये अपराधियों ने गोलियों से छलनी कर किया हत्या
Report by Nawada News Express
नवादा / सूरज कुमार
नवादा जिले में बेखौफ अपराधियों ने एक महिला की गोली मारकर निर्मम हत्या करने का सनसनी खेज मामला सामने आया है,

जिसमें अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर महिला को मौत के घाट उतार दिया। यह घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उड़सा गांव के समीप सोमवार के रात्रि की है। मृतिका की पहचान वारसलीगंज थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव निवासी स्व विवेकानंद प्रसाद की पत्नी ममता कुमारी के रूप में हुई है।

घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि पूर्व से परिवार में आपसी रंजिश और भूमि विवाद चल आ रहा था। उसी को लेकर वर्ष 2018 में मृतका के पति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उस वक्त उन्हें अपराधियों ने 18 गोली मारी थी, जिसका मामला कोर्ट में चल रहा था।

इसमें मुख्य गवाही मृतका थी। अभियुक्तों को मृतका के गवाही उपरांत सजा मिलने की डर बनी थी, इसी को लेकर महिला की हत्या कर दी गई। वैसे पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि इस घटना ने यह साफ कर दिया कि जिले में अपराधियों के अंदर पुलिसिया खौफ नहीं रहा है।

दो दिनों बाद 3 जुलाई को कोर्ट में थी ममता की गवाही
परिजनों ने बताया कि वह सोमवार की रात्रि अपने परिजनों से मिलकर घर लौट रही थी। पूर्व के केस में 3 जुलाई को कोर्ट में ममता की गवाही होनी थी। लेकिन, गवाही से पूर्व ही अपराधियों ने चारपहिया वाहन से ओवरटेक कर पहले बाइक को रुकवाया और फिर 5-6 की संख्या में रहे अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलीमार ममता की हत्या कर फरार हो गए।

उनके साथ रहे परिजन वहां से किसी भी तरह जान बचाकर भागे। परंतु तब तक महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।

फिलहाल पुलिस पूरे मामले के अनुसंधान के जुट गई है। मृतका के साथ रहे भैंसूर के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें कई नामजद भी हैं। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ। पति-पत्नी की हत्या गोलियों से छलनी कर किये जाने की दहशत से पूरा परिवार सहमे हुए हैं।


