हॉस्पिटल के चेयरमैन अविनाश कुमार ने सभी डॉक्टर्स को शुभकामनाएं देते हुए बेहतर चिकित्सा सेवा प्रदान करने के लिए दिलाया संकल्प
अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ ब्रजेश कुमार ने कहा हमारी पहली प्राथमिकता होगी कि हर मरीज़ को बेहतर चिकित्सा सेवा उचित मूल्य पर कराया जाय उपलब्ध
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
नेशनल डॉक्टर्स डे के अवसर पर धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर्स को सम्मानित करने के उद्देश्य से नवादा के केंदुआ स्थित धर्मशीला देवी हॉस्पिटल में डॉक्टर्स डे धूमधाम से मनाया गया।

हर वर्ष एक जुलाई को डॉ बिधान चंद्र राय को श्रद्धांजलि देते हुए डॉक्टर्स डे मनाया जाता रहा है, इसी कड़ी में सोमवार को धर्मशीला देवी हॉस्पिटल में डॉक्टर्स डे के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर हॉस्पिटल के चेयरमैन अविनाश कुमार ने अस्पताल के सभी डॉक्टर्स को शुभकामनाएं देते हुए बेहतर चिकित्सा सेवा प्रदान करने का संकल्प दिलाया।

उन्होंने कहा कि 1 जुलाई 1882 को ही डॉ बिधान चंद्र राय का जन्म पश्चिम बंगाल में हुआ था। संयोग की बात तो यह है कि 1 जुलाई को ही डॉ बिधान चंद्र राय का निधन भी हुआ था। उन्होंने कहा कि इतिहास के पन्नों को पलटकर देखें तो पता चलता है कि 1 जुलाई 1962 को डॉ बिधान चंद्र राय ने जीवन की अंतिम सांस ली थी।

भारतीय चिकित्सा के क्षेत्र में डॉ राय के खास योगदान को देखते हुए ही हर साल 1 जुलाई को डॉक्टर्स डे मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि डॉ बिधान चंद्र राय एक मशहूर डॉक्टर ही नहीं थे, बल्कि बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री भी थे।

बता दें कि इस वर्ष 2024 में डॉक्टर्स डे का थीम हिलिंग हैंडस, केयरिंग हर्ट यानि उपचारात्मक हाथ, देखभाल करने वाले हृदय दिया गया है। डॉक्टर्स डे पर अस्पताल के चिकित्सकों ने एक दूसरे को शुभकामनाएं दी और केक भी काटा।

इस अवसर पर प्रख्यात न्यूरो एवं स्पाइन सर्जन तथा अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ ब्रजेश कुमार ने कहा कि धरती का भगवान चिकित्सक को कहा गया है। इसलिए मानवता के नाम पर हमारी जवाबदेही बढ़ जाती है। हमें छुट्टी में भी काम करना पड़ता है।

उन्होंने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता होगी कि हर मरीज़ को बेहतर चिकित्सा सेवा उचित मूल्य पर उपलब्ध कराया जाए। वहीं हॉस्पिटल में उपस्थित सभी डॉक्टरों ने इस दिन की महत्ता को साझा करते हुए बेहतर चिकित्सा सेवा देने के लिए गहन चर्चा भी किया।

हॉस्पिटल के कर्मियों के द्वारा इस मौके पर रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। मौके पर अस्पताल के सेंटर हेड मोहिन्दर शर्मा एवं बिज़नेस हेड विनीत सिंह सहित सभी चिकित्सक व चिकित्सा कर्मचारी मौजूद थे।

