HomeCrimeनवादा में अंतरजिला गिरोह को पुलिस...

नवादा में अंतरजिला गिरोह को पुलिस ने ऐसे दबोचा, हथियारों के साथ किसी घटना को अंजाम देने की थी योजना

चारों अभियुक्त नवादा के हिसुआ से हुआ गिरफ्तार, 14 दिनों पूर्व भी नवादा के हिसुआ में अपराधिक घटना को दे चुके थे अंजाम 

Report by Nawada News Xpress 

नवादा / सूरज कुमार 

नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र से पुलिस ने चार अंतरजिला अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से हथियार भी बरामद किया गया।

हिसुआ पुलिस को सूचना मिली कि हिसुआ-राजगीर पथ पर एक वैगन आर कार में कुछ संदिग्ध लोग हैं, जो किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई को लेकर एसपी अम्बरीष राहुल के निर्देशानुसार हिसुआ थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम गठित कर उक्त स्थान पर पहुंच वाहन चेकिंग की जाने लगी।

वाहन चेकिंग के दौरान राजगीर रोड स्थित बगोदर हाई स्कूल के पास एक वैगन आर कार की तलाशी ली गई, तो उनलोगों के पास से दो अवैध देसी कट्टा, 3 जिंदा कारतूस, 4 मोबाइल, नोट की गड्डी जैसा दिखने वाला कागज का गड्डी तथा दिल्ली नंबर का वैगन आर बरामद किया गया है। बरामद हथियार व वाहन के साथ गिरफ्तार सभी अपराधियों को थाना परिसर लाया गया, जहां उनसे पूछताछ की गई।

उन्होंने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया की वे लोग बैंक में जाते थे और वहां अकेले महिला तथा पुरुष को अपने झांसे में फसाकर सुनसान जगह पर ले जाकर उनके पैसे ले लेते थे और अगर कोई उनके झांसे को समझ जाता था तो हथियार का भय दिखाकर उनसे पैसे छीन लेते थे।

गिरफ्तार अपराधियों द्वारा यह भी बताया गया कि पिछले दो माह में उक्त अपराधियों द्वारा विभिन्न जिलों में करीब सात से आठ जगहों पर ऐसी घटना को अंजाम दिया है। हिसुआ थानाध्यक्ष ने बताया कि 11 जून 2024 को हिसुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत टीएस कॉलेज के पास एक महिला से इनलोगों ने 28 हजार रूपये झांसा देकर ले लिया था।

जिसको लेकर पीड़ित महिला ने हिसुआ थाना में कांड संख्या- 363/24 दर्ज कराई थी। इस गिरोह का सरगना मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र स्थित तितरा अलानंद गांव निवासी बद्री राम का 40 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त मुकेश पर मुजफ्फरपुर नगर थाना में पूर्व से कांड संख्या 620/13 दर्ज है, जिसमें भादवि की 25(1-बी)ए, 26 आर्म्स एक्ट लगा हुआ है। वहीं दूसरा प्राथमिकी मुजफ्फरपुर नगर थाना कांड संख्या 826/14 एवं अन्य दर्ज है।

इसके अलावा गिरफ्तार इस गिरोह के सदस्यों में समस्तीपुर जिले के मोहद्दीनगर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी रामचंद्र पासवान का 42 वर्षीय पुत्र राजाराम पासवान तथा बेगुसराय जिले के रानी पिलवाड़ा थाना क्षेत्र के बछवाड़ा गांव निवासी बिन्देश्वर का 27 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार तथा इसी थाना क्षेत्र के गोदना गांव निवासी राजकिशोर मिश्रा का 25 वर्षीय पुत्र पवन कुमार शामिल है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page