विश्व योग दिवस पर निदेशक डॉ आरपी साहू ने खुद कराया बच्चों को योगाभ्यास, सभी शाखाओं में बच्चों को कराया गया योग
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
नवादा में जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल के सभी शाखाओं में योग शिविर आयोजित कर बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ स्वस्थ्य जीवन का राज भी जाना। प्रबंध निदेशक डॉ आरपी साहू व निदेशक रश्मि गुप्ता के नेतृत्व में बच्चों को योगाभ्यास कराया गया।

प्रबंध निदेशक डॉ साहू ने कहा कि हमारा कर्तव्य केवल बच्चों को किताबी शिक्षा देना ही जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि उनके अंदर स्वस्थ्य जीवन जीने व रहन-सहन के तौर-तरीके की भी जानकारी देना हमारी जिम्मेदारी है।

जीवन को तनावमुक्त बनाने में मददगार होता है योग
डॉ साहू ने कहा कि हर साल 21 जून को मनाए जाने वाले विश्व योग दिवस का स्वस्थ्य जीवन पाने की दिशा में बहुत महत्व है। उन्होंने कहा कि योग को प्राचीन भारतीय कला का एक प्रतीक माना जाता है।

योग को जीवन में सकारात्मकता और ऊर्जावान बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण माना जाता हैं। इस दिन को मनाने का उद्देश्य योग के प्रति लोगों में जागरुकता पैदा करना है। योग दिवस का महत्व इसलिए भी बढ़ जाता है, क्योंकि यह जीवन को तनावमुक्त बनाने में मददगार होता है।

बता दें कि जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल नवीन नगर नवादा, सहजपुर तथा हिसुआ में बच्चों को योग के बारे में जानकारी दी गई तथा योग करवाया भी गया। इस अवसर पर प्रत्येक स्कूल के प्राचार्य व शिक्षकों ने हिस्सा लिया।

प्रबंध निदेशक ने खुद कराया योग
वहीं जीवन ज्योति नवीन नगर नवादा में स्वयं प्रबंध निदेशक ने योग करवाया। जीवन ज्योति सहजपुर में कृति नारायण व अखिलेश पांडेय ने योग कराया तथा जीवन ज्योति हिसुआ में सद्दाम हुसैन व रामनारायण पांडेय ने संयुक्त रूप से योग कराया।

सभी बच्चे उत्साहपूर्वक योग का जीवन में कितना महत्व है उसे जाना तथा उसपर अमल करने का विश्वास दिलाते हुए संकल्प भी लिया। विश्व योग दिवस के अवसर पर प्रबंध निदेशक डॉ आरपी साहू तथा निदेशक रश्मि गुप्ता ने सभी को बधाई संदेश दिया कि योग अपनाओ रोग भगाओ।



Recent Comments