Homeयोगा दिवसनवादा में विश्व योग दिवस पर सासंद विवेक ठाकुर ने साबित कर...

नवादा में विश्व योग दिवस पर सासंद विवेक ठाकुर ने साबित कर दिया हम जनता से दूर नहीं

दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सांसद ने कहा हर दिन करें कम से कम आधा घंटा योग, जीवन रहेगा निरोग, महिलाओं से मिलने पहुंचे सांसद, हुआ भव्य स्वागत

Report by Nawada News Xpress 

नवादा / सूरज कुमार 

नवादा में दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शामिल होने पहुंचे सांसद विवेक ठाकुर ने यह साबित कर दिया कि हमने जनता के बीच में रहने का जो वादा किया, वह पूरा करने में कभी पीछे नहीं रहूंगा।

इस अवसर पर नवादा सांसद विवेक ठाकुर ने नगर के आर्य समाज मंदिर के प्रांगण में सैकड़ों लोगों के साथ योग किया और लोगों से फ्रेंडली मिले।इस दौरान जिले के सामाजिक कार्यकर्ता, समाजसेवी, शिक्षाविद, नेता तथा बुद्धिजीवी ने सांसद के साथ योगासन में भाग लिया। शुक्रवार की सुबह जब सांसद विवेक ठाकुर आर्य समाज मंदिर पहुंचे तो लोगों का उत्साह देखते बन रहा था।

सांसद श्री ठाकुर को भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल मेहता, बबलू जी, संजय कुमार मुन्ना, रवीश कुमार ने फूलों का गुलदस्ता देखकर बधाई दी। सांसद ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि 10 साल पहले 2014 में संयुक्त राष्ट्र संघ ने 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया था तब से लेकर आज 10 वर्षों से 21 जून को विश्व योग दिवस मनाया जाता है।

उन्होंने सभी जिले वासियों से अपने शरीर को स्वस्थ्य रखने के लिए प्रत्येक दिन कम से कम आधे घंटे योग करने की अपील की। उन्होंने शब्द संक्षेप में बताया कि करें योग रहे निरोग। अंत में उन्होंने कहा कि नवादा की जनता के बीच रहकर उन्हें लोकल सांसद की कमी को पूरा करने का जो वादा किया वह उसे हर संभव पूरा करूंगा।

मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल मेहता, अरविन्द गुप्ता, प्रो विजय कुमार, विनय सिंह, बबलू जी, समाजसेवी अनु जी सहित गोविंदपुर के पूर्व मुखिया अफरोजा खातून, डॉ पूनम शर्मा, डॉ विमल प्रसाद सिंह तथा विनय सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। इसके पूर्व सांंसद ने भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया और हवन भी किया।

महिलाओं से मिलने पहुंचे सांसद का हुआ भव्य स्वागत

नवादा सांसद विवेक ठाकुर योग कार्यक्रम से निकलने के बाद नगर के काली चौक स्थित बरनवाल सेवा समिति की महिलाओं से मिलने पहुंचे, जहां महिलाओं ने भव्य स्वागत किया। महिला समिति के द्वारा आयोजित अभिनन्दन समारोह में सांसद ने कहा जिस विश्वास के साथ मुझे यहां की जनता ने जिताने का काम किया है उसपर खरा उतरने का हर सम्भव प्रयास करूंगा।

भारत विकास परिषद सहित कई संस्थानों ने भी मनाया विश्व योग दिवस 

विश्व योग दिवस पर नगर के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल नवीन नगर नवादा में प्रबंध निदेशक डॉ आरपी साहू व निदेशक रश्मि गुप्ता के नेतृत्व में स्कूली बच्चों ने योग किया। लाइनपार मिर्जापुर स्थित सूर्यधाम मंदिर में भारत विकास परिषद द्वारा योग शिविर लगाया गया,

जहां परिषद के अलावा संघ परिवार के लोगों ने भी हिस्सा लिया। योग गुरु मसूदन प्रसाद ने योगाभ्यास कराया। मौके पर अध्यक्ष रामचंद्र कुमार सोनी, संरक्षक डॉ आरपी साहू, सचिव राजेंद्र प्रसाद, कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार, मीडिया प्रभारी अरविन्द कुमार गुप्ता, प्रदीप कुमार, बिपिन कुमार, अजीत कुमार तथा अनूप प्रसाद सहित वसुंधरा संस्था की महिलाएं आदि शामिल थे।

वहीं गांधी स्कूल के मैदान में पतंजलि योग पीठ के तत्वाधान में योग शिविर लगाया गया। जिसमें योग प्रशिक्षक सत्येंद्र प्रसाद, बजरंग दल के जीतेन्द्र प्रताप जीतू तथा विहिप के कैलाश विश्वकर्मा सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page