HomeBreaking Newsदो कारों की टक्कर में ऐसे मिला भारी मात्रा में विदेशी शराब,...

दो कारों की टक्कर में ऐसे मिला भारी मात्रा में विदेशी शराब, कार में तहखाना बनाकर नवादा का कौन शराब माफिया ला रहा था शराब, पढ़ें पूरी खबर 

कार के गेट में बना था तहखाना, 86 बोतल विदेशी शराब हुआ जब्त, कार चालक निकला धंधेबाज, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Report by Nawada News Xpress

नवादा / सूरज कुमार

नवादा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र रजौली थाना क्षेत्र के अर्चना नगर के समीप शनिवार की सुबह नवादा की ओर आ रही एक लग्जरी कार के दरवाजे में बने तहखाने से पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया।

थाना के एएसआई माखन मालाकार ने 86 बोतल विदेशी शराब जब्त कर शराब धंधेबाज सह कार चालक को भी गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि शनिवार की सुबह अर्चना नगर के समीप रोड ब्रेकर को पार करने के दौरान एक बोलेनो कार में एक आई10 कार ने पीछे से टक्कर मार दिया।

जिसको लेकर दोनों कार चालकों में बहस होने लगी। इसी बीच सूचना पर गश्ती कर रहे एएसआई माखन मालाकार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले को समझा बुझाकर शांत कराया। वहीं लग्जरी कार आई10 जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर एमपी 21 सीए- 0850 पर पुलिस को संदेह हुआ।

जिसके बाद वाहन की अच्छी तरह जांच की गई। जांच के क्रम में कार के गेट में भारी मात्रा में शराब होने की पुष्टि हुई। जिसके बाद कार को जब्त कर लिया गया। साथ ही शराब धंधेबाज सह कार चालक को भी गिरफ्तार कर थाना लाया गया।

थाना परिसर में कार के चारों गेट के अंदर बने तहखानों से रॉयल स्टेग नामक 375 एमएल के 86 बोतल शराब बरामद किया गया। जब्त शराब की कुल मात्रा 32.250 लीटर बताई जा रही है। वहीं गिरफ्तार शराब धंधेबाज कार चालक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरजपुरा गांव निवासी संतोष यादव के बेटे कौशल कुमार के रूप में हुई है।

थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि जब्त शराब व कार एवं गिरफ्तार शराब धंधेबाज के विरुद्ध बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। गिरफ्तार व्यक्ति से सघन पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

गौरतलब हो कि बिहार-झारखंड का सीमावर्ती जिला नवादा में शराब लाने के लिए माफिया तरह-तरह के हथकंडे अपनाने से बाज नहीं आ रहे हैं। लगातार पुलिसिया कार्रवाई के बाद भी शराब माफियाओं में खौफ नहीं है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page