नवादा एसपी के निर्देश पर साइबर थाना के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने छापेमारी अभियान चलाकर साइबर अपराधियों को दबोचने में पायी सफलता
95 हजार कैश, तीन लैपटॉप, 50 एटीएम, 40 पासबुक व एक चार पहिया वाहन के साथ कई उपकरण किया गया जब्त
फ्लिपकार्ट डिलीवरी का पेमेंट के नाम पर करता था ठगी
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
जामताड़ा बनने के कगार पर नवादा को साइबर अपराधियों से मुक्ति दिलाने के लिए अब नवादा पुलिस ने पूरी तरह से कमर कस लिया है। एसपी कार्तिकेय के शर्मा के दिशा-निर्देश पर जिले के विभिन्न स्थानों पर सर्जिकल स्ट्राइक शुरू कर दिया है।

इसको लेकर एसपी श्री शर्मा ने साइबर थानाध्यक्ष प्रिया ज्योति के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर सघन छापेमारी अभियान चलाया गया। इसी कड़ी में साइबर अपराधियों का हब बन चुका जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में सघन छापेमारी कर 10 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से ठगी में इस्तेमाल किये जाने वाले 33 मोबाइल, 3 लैपटॉप, 50 एटीएम कार्ड, विभिन्न बैंकों के 40 पासबुक, 25 चेकबुक, 80 फर्जी सिम कार्ड, 95 हजार कैश, एक चार पहिया वाहन तथा 35 पेज का कस्टमर डाटा सहित कई अन्य उपकरणों को बरामद किया गया।

इस कार्रवाई को लेकर गुरूवार को समाहरणालय स्थित पुलिस कार्यालय में एसपी कार्तिकेय के शर्मा तथा साइबर थानाध्यक्ष सह डीएसपी प्रिया ज्योति ने संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता आयोजित कर मीडिया को बताया कि विगत कुछ दिनों पूर्व ईओयू के द्वारा साइबर थाना को साइबर अपराधियों के बारे में जानकारी दी गई कि नवादा जिले के विभिन्न स्थानों पर साइबर अपराध का धंधा बड़े पैमाने पर किया जा रहा है।

प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई को लेकर एसपी के आदेशानुसार साइबर डीएसपी प्रिया ज्योति के नेतृत्व में एसआईटी गठित कर उक्त स्थानों पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से साइबर अपराधी गिरोह के 10 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के क्रम में बताया गया कि उनके द्वारा भोले-भाले लोगों से पहले सिम कार्ड खरीदवाया जाता था, उसके बाद उसी नंबर से बैंक में अकाउंट खोलवाया जाता था।

तत्पश्चात उनसे सिम कार्ड, बैंक अकाउंट और एटीएम लेकर साइबर अपराधियों के हाथों मोटी रकम लेकर बेच दिया जाता था। फिर, उसी सिम तथा अकाउंट नंबर का प्रयोग कर उनके पार्सल की फ्लिपकार्ट से सामान ऑर्डर करने वाले कस्टमर को कॉल कर उनके पार्सल की ऑनलाइन भुगतान करने पर डिस्काउंट का प्रलोभन देकर पैसे की ठगी की जाती थी।

उक्त साइबर अपराधियों का जो कस्टमर डाटा मिला है, उसमें देश भर के विभिन्न राज्यों के सैंकड़ो लोगों का नाम और मोबाइल नंबर सहित पूरा डिटेल अंकित है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार ठगों के विरूद्ध साइबर थाना में प्राथमिकी संख्या- 33/24 दर्ज कर सभी अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

गिफ्तार साइबर अपराधियों की सूची
छापेमारी के दौरान गिरफ्तार अपराधियों में जिले के नरहट थाना क्षेत्र के पत्तल बिगहा गांव निवासी स्व रामाशीष सिंह का 26 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पकरिया गांव निवासी शैलेन्द्र सिंह का 27 वर्षीय पुत्र राजू रंजन व 24 वर्षीय पुत्र निशांत कुमार, वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के कुंभी गांव निवासी रामसागर सिंह का 26 वर्षीय पुत्र अंकुश राज उर्फ आदित्य राज, काशीचक थाना क्षेत्र के नेपुरा गांव निवासी धनंजय कुमार का 21 वर्षीय पुत्र रविरंजन कुमार उर्फ अंकित कुमार,

झारखंड राज्य अन्तर्गत कोडरमा जिले के सानी डिडेबुआ गांव निवासी स्व रामेश्वर राणा का 30 वर्षीय पुत्र राजेन्द्र राणा, नालंदा जिला अन्तर्गत सारे थाना क्षेत्र के गिलानी गांव निवासी विजय प्रसाद का 28 वर्षीय पुत्र अशोक कुमार, झारखंड राज्य अन्तर्गत कोडरमा जिले के मरकच्चो थाना क्षेत्र के कादोडीह गांव निवासी बिहारी महतो का 37 वर्षीय पुत्र विरेन्द्र कुमार, नालंदा जिला अन्तर्गत गिरियक थाना क्षेत्र के सकुची गांव निवासी ओमप्रकाष पंडित का 30 वर्षीय पुत्र धीरेन्द्र कुमार तथा काषीचक थाना क्षेत्र के नेपुरा गांव निवासी पंकज सिंह का 18 वर्षीय पुत्र सानू कुमार शामिल है।
