कोलकाता फोर्टिस अस्पताल व धर्मशीला देवी अस्पताल के सौजन्य से लगाया जा रहा निःशुल्क हृदय जांच शिविर
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
नवादा में धर्मशीला देवी अस्पताल ने जिले के हार्ट मरीजों के लिए बड़ी सौगात देने का काम किया है। जिस हृदय रोग के इलाज में लोगों को हजारों रूपये खर्च कर दूसरे प्रदेशों व बड़े-बड़े शहरों में जाना पड़ता था,

वैसे मरीजों को मुफ्त चिकित्सिय लाभ देने के लिए निःशुल्क शिविर लगा रही है। अस्पताल प्रबंधन ने जिलेवासियों के स्वास्थ्य जीवन की कामना को लेकर यह सौगात देने का काम किया है।

धर्मशीला देवी अस्पताल में रविवार यानि 9 जून को निःशुल्क हृदय जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कोलकाता के फोर्टिस अस्पताल और धर्मशीला देवी हॉस्पिटल के सहयोग से हृदय रोग से ग्रसित मरीजों का निःशुल्क हृदय जांच कर उचित इलाज की सलाह दी जायेगी।

धर्मशीला देवी हॉस्पिटल में आयोजित होने वाली इस निःशुल्क चिकित्सा शिविर में कोलकाता फोर्टिस हॉस्पिटल के ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ एसके दास मरीजों का निःशुल्क हृदय जांच करेंगे। यह शिविर रविवार की सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा।

इस शिविर में हृदय रोग के लिए आने वाले मरीजों का इसीजी भी निःशुल्क किया जायेगा। अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि इन दिनों हृदय रोग के मरीजों की तादात काफी बढ़ रही है।

ऐसे में समय रहते वैसे लोगों को उचित सलाह देकर गंभीर समस्या होने से पहले ही अगाह कर उनको मौत के मुंह में जाने व मोटी खर्च से बचाने के लिए यह शिविर लगाया जा रहा है।

उन्होंने जिलेवासियों से अपील किया कि किसी को भी यदि हृदय से सम्बंधित कोई समस्या है तो वैसे लोग अस्पताल परिसर में आकर इस शिविर का लाभ उठा सकते हैं।



