Homeपर्यावरणविश्व पर्यावरण दिवस पर डॉ अनुज ने क्यों कहा पर्यावरण के लिए...

विश्व पर्यावरण दिवस पर डॉ अनुज ने क्यों कहा पर्यावरण के लिए संजीवनी है वृक्षारोपण, पढ़ें पूरी खबर 

विश्व पर्यावरण दिवस पर माॅडर्न ग्रूप के अध्यक्ष ने पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश 

Report by Nawada News Xpress 

नवादा / सूरज कुमार 

विश्व पर्यावरण दिवस पर माॅडर्न शैक्षणिक समूह के अध्यक्ष, शिक्षाविद व समाजसेवी डॉ अनुज कुमार ने कहा कि विकास की दौड़ में हमने अपने स्वार्थवश प्रकृति का अविवेकपूर्ण और अंधाधुंध दोहन किया है, इसके कारण आज पूरी पृथ्वी भट्‌ठी की तरह तप रही है।

तापमान हर वर्ष नई ऊंचाइयां छू रहा है और आम आदमी को गर्मी की विभिषिका झेलनी पड़ रही है। विद्यालय तो बंद रखना पड़ ही रहा है ही, घर में भी लोग गर्मी से परेशान हैं। इन समस्याओं से बचाव का एकमात्र उपाय है कि हम ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएं।

आने वाली पीढ़ी को अच्छा भविष्य देना है तो प्रकृति की ओर लौटना ही श्रेष्ठ विकल्प है। डॉ अनुज कुमार ने पर्यावरण दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान पहले उन्होंने कुंती नगर स्थित माॅडर्न इंग्लिश स्कूल परिसर में पीपल तथा नीम के पौधे लगा

पौधरोपण की शुरुआत की, जिसके पश्चात विद्यालय के ग्यारहवीं तथा बारहवीं के शिक्षकों ने भी नीम, पीपल, गुलमोहर आदि छायादार तथा फूल के वृक्ष लगाए और पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपना संकल्प दोहराया।

गौरतलब हो कि अध्यक्ष डाॅ अनुज खुद प्रकृति प्रेमी हैं और उनके प्रकृति प्रेम और निरंतर वृक्षारोपण का परिणाम है कि कुंती नगर स्थित विद्यालय अपने हरे भरे कैंपस के लिए पूरे जिले में विख्यात है। यहां दर्जनों प्रकार के फूलों से सुसज्जित बाग, गुलाब के फूलों की कई किस्मों वाला रोज़ गार्डन सहित हज़ारों छोटे-बड़े पेड़-पौधे परिसर में उपलब्ध हैं।

उन्होंने कहा कि हमारा कर्तव्य केवल वृक्षारोपण ही नहीं उसे बचाना भी है। बता दें कि जिस तरह से वृक्षों की कटाई की जा रही है वह आने वाले दिनों के लिए बड़ी खतरा साबित होने वाली है। हम हर साल वृक्षारोपण करते हैं, लेकिन हर बार महज खानापूर्ति होकर रह जाता है।

ऐसे में हम वृक्षारोपण करने के बाद उसका संरक्षण करना सबसे ज्यादा जरूरी हो जाता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए डॉ अनुज ने वृक्षारोपण व उसके संरक्षण का सन्देश दिया है।

कार्यक्रम में विद्यालय के उप प्राचार्य एमके विजय, धर्मवीर सिन्हा, पवन कुमार सिन्हा, अभय कुमार, सोनू भारद्वाज, मुर्तजा आलम, ईमरान आलम, राकेश रौशन, विनोद कुमार तथा प्रत्यूष आनंद आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page