संपत्ति विवाद में मां को उतारा मौत की घाट, हत्यारे बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार, घर में मचा कोहराम
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
नवादा में एक कपूत बेटे ने अपनी ही मां की हत्या कर दरिंदगी की सारी हदें पार कर गया। जिस मां के लिए भगवान को भी धरती पर अवतार लेना पड़ता है, उसी मां की निर्मम हत्या अपने ही बेटे द्वारा गोली मारकर किये जाने की घटना ने सनसनी फैला दिया है।

गोली की आवाज सुनते ही अगल-बगल के लोगों में दहशत मच गया। यह पूरा मामला रविवार की देर रात की है, जहां नगर थाना क्षेत्र के पुरानी जेल रोड स्थित एक मकान में गोली मारकर महिला की हत्या की गई है। हत्या की घटना के बाद पुलिस ने हत्यारे पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है,

जहां मृतक महिला की पहचान पुरानी जेल रोड निवासी राजकुमार डोम की पत्नी दीपा देवी के रूप में की गयी है। मृतक दीपा देवी के मंझले बेटे राज डोम ने अपनी मां को गोली मारकर हत्या कर दिया। घटना के बारे में मृतक के परिवार वालों ने बताया कि घर मे संपत्ति को लेकर कई माह से विवाद चल रहा था।

हत्यारा बेटा अपने घर को बेचकर पैसा मांग रहा था। इसी बात को लेकर कई बार घर में परिजनों के साथ वो मारपीट भी करता था। घरवाले उस घर को बेचना नहीं चाहते थे, परंतु वह उसे बेचने का दवाब बनाता था।

अचानक रविवार की रात अवैध हथियार से अपनी मां को ही गोली मार दिया। जिसके बाद महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंचकर नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने हत्या करने वाले आरोपित को उसी के घर से गिरफ्तार कर लिया है।

मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। हत्या के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है। मृतक महिला को पेट में गोली मारी गई है। फिलवक्त इस घटना स्थानीय लोगों में चर्चा है कि ऐसे कपूत बेटे भगवान किसी को नहीं दे।



