सीमेंट के साथ उपहार जितने वाले ग्राहकों ने कहा डालमिया डीएसपी सीमेंट से बेहतर कोई सीमेंट नहीं
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
नवादा में डालमिया डीएसपी सीमेंट खरीदने वाले ग्राहकों को अपने नये घर के निर्माण के साथ-साथ हर घर हैप्पी ऑफर का लाभ दिया गया है। दो माह तक चली इस ऑफर में जिले के ग्राहकों को बाइक और एलईडी स्मार्ट टीवी लक्की ड्रा में जितने का मौका मिला।

कंपनी ने जिले के ग्राहकों के लिए डीएसपी हर घर हैप्पी ऑफर से जोड़कर उनके अंदर के विश्वास को जितने का काम किया है। इसका उद्देश्य घर बनाने वालों को प्रोत्साहित और पुरस्कृत करना था। हर ग्राहक को अपने नए घर को खुशियों से भरने के लिए कंपनी द्वारा अक्सर कोई न कोई स्कीम चलाया जाता रहा है।

इसी कड़ी में हर घर हैप्पी ऑफर का लाभ ग्राहकों को दिया गया, जिसमें लक्की ड्रा के विजेताओं में नवादा नगर रसूल नगर मुहल्ला निवासी मो कासिम उद्दीन को हीरो बाइक मिला।

इसके अलावा नवादा नगर के भदौनी निवासी रहिबर खान, वारिसलीगंज के शिवपूजन कुमार तथा हिसुआ के उमंग कुमार को एक-एक एलईडी स्मार्ट टीवी लक्की ड्रा में मिला। बताया जाता है कि दिसंबर से मार्च के बीच घर निर्माण के लिए सर्वोत्तम मौसम माना गया है,

इसीलिए यह अभियान दो महीने 15 दिसंबर से 15 फरवरी तक कंपनी के साऊथ बिहार जोन में चलाया गया। वैसे तो यह स्कीम देश भर में चलाया गया, परंतु नवादा में इस ऑफर का लोगों ने भरपूर लाभ उठाया। उपहार पाने वाले ग्राहकों ने कहा डालमिया डीएसपी सीमेंट से बेहतर कोई सीमेंट नहीं है।

गया यूनिट के सीनियर मैनेजर राजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि कंपनी ऐसे ऑफरों को लाकर भारतीय परम्पराओं को अपने ग्राहकों के साथ जोड़ने का काम करते रही है। उन्होंने कहा कि इस तरह की स्कीम ग्राहकों के साथ अपनेपन का एहसास कराती है।

उन्होंने कहा कि इस तरह की स्कीम के माध्यम से हम अपने मूल्यवान उपभोक्ताओं को उनके नये घरों को आशा और खुशी से भरकर ऐसा ही अनुभव प्रदान करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि डालमिया सीमेंट की लक्षित बाजारों में अधिक मांग देखी गई है।

इस अभियान ने खरीदारों की बीच ब्रांड की पसंद को मजबूत किया है, जिससे डालमिया सीमेंट का बाजार में डिमांड बढ़ गया है। मौके पर कंपनी की मार्केटिंग हेड मनीष कुमार सिंह, सहायक प्रबंधक नवादा के प्रवीण कुमार, एएसओ नवादा सौरभ कुमार तथा सेल्स प्रमोटर राजेश कुमार उर्फ गुड्डू जी के अलावा धनंजय कुमार पांडेय आदि मौजूद थे।


