मारपीट की घटना के बाद ई-रिक्शा यूनियन ने जताया विरोध, जीआरपी पर लगाया रंगदारी मांगने का आरोप
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
किउल-गया रेलखंड स्थित नवादा जिले के तिलैया जंक्शन पर ई- रिक्शा चालकों क़े साथ जीआरपी पुलिस ने मारपीट कर दिया, जिसके बाद ई- रिक्शा चालक यूनियन ने जमकर विरोध किया।

ई- रिक्शा चालकों का विरोध देख जीआरपी वहां से भाग खड़े हुए। ई- रिक्शा चालक मो साबिर एवं पंकज सिंह ने बताया कि जीआरपी वाले हम ई- रिक्शा वालों के साथ अक्सर मारपीट किया करता है।

उन्होंने बताया कि जंक्शन परिसर में पार्किंग को लेकर हमेशा हमलोग के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार होते रहता है। वहीं चालकों ने जीआरपी वाले के उपर आरोप लगाया है कि वे पार्किंग वाले के साथ मिलकर अवैध रूप से रंगदारी के नाम पर चुंगी वसूलता है।

उन्होंने बताया कि रंगदारी के रुप में रूपये नहीं देने पर मारपीट व गाली-गलौज किया जाता है। मारपीट के बाद ई- रिक्शा चालकों ने जब विरोध करना शुरू किया तो सभी जीआरपी पुलिस मौके से फरार हो गए।

जीआरपी द्वारा मारपीट क़े घटना के बाद ई- रिक्शा यूनियन वाले उग्र हो गए और स्टेशन के समीप जमकर विरोध प्रदर्शन किया। चालकों का मांग है, कि जब तक हम लोगों को इंसाफ नहीं मिलेगा, तब तक तिलैया रेलवे जंक्शन पर ई- रिक्शा नहीं लगाएंगे।

यूनियन द्वारा विरोध के बाद सभी ई- रिक्शा चालकों ने जंक्शन के बाहर से अपनी गाड़ी हटा लिया है। तिलैया जंक्शन पर ई- रिक्शा नहीं रहने के करण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

इस संबंध में जीआरपी पुलिस से जब मीडिया ने बात करने का प्रयास किया तो सभी गायब हो गए, एक भी जीआरपी जंक्शन में नहीं दिखा। वहीं जंक्शन परिसर ऑफिस से जानकारी लेने का प्रयास किया तो बताया गया कि प्रभारी छुट्टी पर हैं।

फिलवक्त ई- रिक्शा यूनियन द्वारा हड़ताल कर अपने मांगों पर डटे हैं। वहीं इस भीषण गर्मी में यात्रियों की परेशानी किसी जोखिम से कम नहीं है। ऐसे में रेल प्रशासन को कठोर कदम उठाने की जरुरत है, ताकि इस विवाद में यात्रियों को परेशानी से निजात मिल सके।


