HomeBreaking Newsजिला जज को क्यों करना पड़ा...

जिला जज को क्यों करना पड़ा नवादा मंडल कारा का निरीक्षण, पढ़ें पूरी खबर 

बंदियों को न्यायिक सहायता के लिए जेल प्रशासन को सहयोग करने का दिया गया निर्देश, जेल अस्पताल और रसोई सहित पूरे जेल परिसर को स्वच्छ रकने का दिया आदेश 

Report by Nawada News Xpress 

नवादा / सूरज कुमार 

नवादा मंडल कारा का निरीक्षण करने व बंदियों के रहन-सहन का जायेजा लेने जिला जज निरीक्षण करने शनिवार को पहुंचे। माननीय सर्वोच्च न्यायालय, नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश पर

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश आशुतोष कुमार झा, प्रभारी सीजेएम धीरेन्द्र कुमार पांडेय एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव कुमारी सरोज कीर्ति नेे मंडल कारा का निरीक्षण किया।

इस दौरान जेल के वार्डों का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव द्वारा यह निर्देशित दिया गया कि बंदियों को नियमित रूप से यह बताना सुनिश्चित करें कि

किसी भी बंदी को व्यवहार न्यायालय, नवादा में विधिक सहायता की आवश्यकता हो तो वे जिला विधिक सेवा प्राधिकार कार्यालय नवादा में आवेदन कर सकते हैं। मंडल कारा के जेल अधीक्षक द्वारा बताया गया कि मंडल कारा, नवादा में

साफ-सफाई कर फिनाईल, चूना एवं ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव किया जाता है, साथ ही जेल के अंदर एवं बाहर मच्छरों से बचाव को लेकर दवा का छिड़काव कराया गया है। सचिव के द्वारा जेल प्रशासन को यह निर्देशित किया गया कि

बंदियों के रसोईघर की साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें तथा कारा परिसर एवं बंदियों के रहने की जगह को नियमित तौर पर सेनेटाईज कराते रहें। इसके अलावा कारा अस्पताल परिसर की साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया गया।

उन्हेंने यह भी निर्देश दिया कि जो बंदी 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र के हैं, वैसे बंदियों पर विशेष ध्यान रखें। मौके पर जेल प्रशासन, डिफेंस लॉयर अमन जैन तथा लिपिक राकेश कुमार आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page