झारखंड से शराब की बड़ी खेप लेकर बिहार लेकर आ रही वाहन नवादा के रजौली चेकपोस्ट के समीप भागने के क्रम में पेड़ से टकराया, शराब माफिया चालक की हुई मौत
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार से किया 210 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद
मृतक धंधेबाज की अभी तकनहीं हो सकी पहचान, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया नवादा सदर अस्पताल
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
बिहार में शराबबंदी के बाद शराब माफियाओं में इसका जरा भी डर भय नहीं है। आये दिन शराब को लेकर की जा रही कार्रवाई के बाद भी लोग जान जोखिम में डालकर शराब तस्करी में जुटे हैं।

ऐसा एक मामले में शराब माफिया कार चालक की मौत हो गई। झारखंड की ओर से अंग्रेजी शराब लेकर आ रही पश्चिम बंगाल नंबर की एक तेज रफ्तार कार पुलिस से बचने के लिए बुधवार की रात लगभग एक बजे चितरकोली चेक पोस्ट पर एक पेड़ जा टकराया,

जिससे शराब लदी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि कार का आगे के हिस्से का परखच्चा उड़ गया। इस सड़क हादसे में कार पर सवार शराब धंधेबाज गंभीर रूप से घायल हो गया। रात को करीब 1.30 बजे रजौली थाने को इसकी सूचना मिली,

जिसके बाद वहां पहुंचे एसआई गौतम कुमार ने घायल कार चालक को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल रजौली में भर्ती कराया, जहां इलाज के क्रम में कार चालक शराब धंधेबाज की मौत हो गई। समाचार लिखे जाने तक मृतक धंधेबाज के शव की पहचान नहीं हो सकी है।

थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि बुधवार की रात्रि चितरकोली चेक पोस्ट पर हुई कार हादसे की सूचना मिलने के बाद एसआई गौतम कुमार को चेक पोस्ट पर भेजा गया। एसआई गौतम कुमार के द्वारा घायल चालक को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल रजौली में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई।

कार हादसे में मृत चालक के शव को कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद गुरुवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि चेक पोस्ट पर दुर्घटनाग्रस्त कार की जब तलाशी ली तो कार के अंदर से अंग्रेजी शराब इंपीरियल ब्लू कंपनी के 375 एमएल का 210 बोतल शराब बरामद किया गया।

दुर्घटनाग्रस्त कार चेक पोस्ट पर ही लगा दी गई है। बताया जा रहा है कि शराब माफिया कार चालक पुलिस से बचने के लिए कार तेज रफ्तार से भगा रहा था, जिससे उसने अपना संतुलन खो दिया और सड़क किनारे पेड़ से जा टकराया।

बता दें कि चंद रुपयों के लिए लोग मौत को दावत दे रहे हैं। शराब के अवैध धंधा के लिए लोग जान की परवाह किये मौत को दावत दे रहे हैं। प्रतिदिन दर्जनों शराब माफिया व पियक्कड़ गिरफ्तार होकर न्यायालय पहुंच रहे हैं, बावजूद इन शराब माफियाओं व पियक्कड़ों में कानून का डर नहीं है। कई लोगों को तो शराब मामले में सजा भी हो चुकी है।


Recent Comments