राज्य भर के डीलरों का पश्चिम बंगाल के सिल्लीगुड़ी में आयोजित हुआ 2 दिवसीय डीलर मीट, बिहार के करीब पांच दर्जन डीलरों ने लिया हिस्सा
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

नवादा शहर स्थित मोती बिगहा निभा सिनेमा के पास महिंद्रा ट्रैक्टर शोरूम श्यामली इंटरप्राइजेज के संचालक पल्लव सिंह को बिहार के बेस्ट डीलर महिंद्रा श्री 2024 का अवार्ड से सम्मानित किया है। वैसे तो व्यवसाय हर लोग करते हैं, लेकिन यदि उसी व्यवसाय में कोई ईमानदारी और कर्मठता दिखाता है तो वह व्यवसायी सम्मान के योग्य हो जाता है।

ऐसा ही पल्लव सिंह ने अपने ट्रैक्टर व्यवसाय के क्षेत्र में किया, जिसका परिणाम है कि उन्हें कंपनी ने एक नहीं बल्कि चार-चार अवार्ड से सम्मानित किया है। दरअसल पश्चिम बंगाल के सिल्लीगुड़ी में दो दिवसीय बिहार के डीलरों का कॉन्फ्रेंस किया गया था, जो 20 व 21 मई को आयोजित हुआ।

इस डीलर मीट में राज्य भर से करीब पांच दर्जन डीलरों ने हिस्सा लिया था। महिंद्रा ट्रैक्टर कंपनी द्वारा पूर्व में किया गया सर्वे के अनुसार नवादा के महिंद्रा ट्रैक्टर शोरूम श्यामली इंटरप्राइजेज को बेस्ट डीलर इन महिंद्रा श्री के लिए चयनित किया गया, जिसके बाद उन्हें अवार्ड दिया गया।

इसके अलावा सर्विस कैम्प ड्राइव अवार्ड, बेस्ट डीलर इन रिटेल साइकिल का अवार्ड ग्राहक और कंपनी के बीच बेहतर व्यवसाय व तालमेल को लेकर दिया गया। साथ ही बेस्ट डीलर इन कृषि यंत्र अवार्ड भी दिया गया।

यह अवार्ड बिहार के साऊथ एरिया ऑफिस में बेहतर कृषि यन्त्रों की बिक्री को लेकर दिया गया है। चार-चार अवार्ड से सम्मानित होने वाले पल्लव सिंह ने बताया कि इसका श्रेय किसान भाइयों, ग्राहकों व शोरूम के सेल्स एवं सर्विस टीम को जाता है,

जिसके वजह से आज इस अवार्ड से सम्मानित हुआ हूं। डीलर मीट में अवार्ड देने वालों में जोनल हेड दिनेश कुरूप सर, बिहार, झारखंड व बंगाल के जोनल सर्विस हेड मोहित रौतेला, जोनल सेल्स हेड दिवाकर शुक्ला, फार्म मशीनरी के नेशनल सेल्स हेड आशीष कुंदरा,

डीजीएम प्रवीण झा, एरिया मैनेजर राकेश साहनी, सहायक एरिया मैनेजर चंद्रशेखर आज़ाद तथा टीएम आशीष झा शामिल थे। अवार्ड के साथ नवादा पहुंचते ही उनके पार्टनर अधिवक्ता कृष्ण मुरारी शर्मा सहित सेल्स एवं सर्विस टीम के लोगों ने भव्य स्वागत किया।

वहीं किसान ग्राहकों ने भी पल्लव सिंह को बधाई देते हुए आगे भी नई कीर्तिमान हासिल करने की शुभकामनायें दी। गौरतलब हो कि उनको मिला यह सम्मान अन्य व्यवसाईयों के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं है।

